खड़े ट्रक से बाइक टकरायी, तीन की मौत

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थानांतर्गत काली मंदिर के पास एनएच-33 पर शनिवार शाम खड़े ट्रक से एक बाइक टकरा गयी जिससे बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. तीनों युवक आपस में रिश्तेदार थे. जानकारी के मुताबिक बाइक (जेएच 05 बीजे 3237) पर सवार होकर हिजली के कौशिक माइती उर्फ सिल्टु माइती (26), गोपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 4:51 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थानांतर्गत काली मंदिर के पास एनएच-33 पर शनिवार शाम खड़े ट्रक से एक बाइक टकरा गयी जिससे बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. तीनों युवक आपस में रिश्तेदार थे.

जानकारी के मुताबिक बाइक (जेएच 05 बीजे 3237) पर सवार होकर हिजली के कौशिक माइती उर्फ सिल्टु माइती (26), गोपी जेना (24) और लालू यादव बाइक पर सवार होकर केशरदा से बहरागोड़ा की ओर आ रहे थे.
मध्यप्रदेश निवासी लालू यादव अपने मामा अमल जेना के घर में रहता था.
बताया जाता है कि रिमझिम बारिश के बीच बाइक तेज रफ्तार में चल रही थी. खड़े ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हुई. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला. सूचना पाकर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. खून से लथपथ तीनों युवकों को सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
बहरागोड़ा में काली मंदिर के पास एनएच 33 पर की घटना दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला
बहरागोड़ा में काली मंदिर के पास एनएच 33 पर की घटना दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला
चचेरी बहन की थी शादी, बर्फ का ऑडर देकर लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक गोपी जेना के चाचा की बेटी की शादी 23 अप्रैल को होनी है. बर्फ का ऑर्डर देने के लिए तीनों बाइक से केशरदा गये थे और देर शाम तीनों बाइक से लौट रहे थे. घटना से गांव में मातम पसर गया है. घटना की सूचना पाकर अस्पताल में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, असीत मिश्रा, सीपीएम नेता सपन महतो, भाजपा नेता चंडी चरण साव, बाप्तु साव, कांग्रेस नेता तापस महापात्रा पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version