हाथियों ने पांच घरों को तोड़ा, खा गये अनाज

घाटशिला. मकड़ा गांव में हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात घाटशिला : घाटशिला रेंज के कालचिती पंचायत के मकड़ा गांव में 25 हाथियों के दल ने मंगलवार की रात जम कर उत्पात मचाया और पांच घरों को तोड़ दिया. हाथियों ने किसानों के घरों में रखे धान, चावल और अन्य सामग्रियों को नष्ट कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 5:30 AM

घाटशिला. मकड़ा गांव में हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात

घाटशिला : घाटशिला रेंज के कालचिती पंचायत के मकड़ा गांव में 25 हाथियों के दल ने मंगलवार की रात जम कर उत्पात मचाया और पांच घरों को तोड़ दिया. हाथियों ने किसानों के घरों में रखे धान, चावल और अन्य सामग्रियों को नष्ट कर दिया. पेड़ में लगे कटहलों को खाया और बर्बाद भी किया. मंगलवार की रात 11 बजे से बुधवार की सुबह चार बजे तक मकड़ा गांव में हाथी डटे रहे. हाथियों ने मकड़ा गांव के निरंजन महतो, कृष्णा पदो महतो,सावित्री महतो,गुड़ा सोरेन को घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है. घर में रखे चावल और बर्तन को हाथियों ने बर्बाद कर दिया है. निरंजन महतो के घर के समक्ष पुआल को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है.
किसानों को हाथियों को भागने का प्रशिक्षण मिले :किसान बुद्धेश्वर महतो, कृष्णा पदो महतो, सुभाष महतो, मंगल सोरेन, बाबू लाल सोरेन, रथु गोराई समेत अन्य किसानों ने कहा कि हाथियों की चहल कदमी जहां होती है. उस क्षेत्र के ग्रामीणों को वन विभाग द्वारा हाथी भगाने का प्रशिक्षण देने की जरूरत है. इससे ग्रामीणों क्षेत्रों में हाथियों का प्रवेश रूकेगा. रेंजर सुशील कुमार वर्मा, वनपाल पवन सिंह, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रामजीत मार्डी, सुरेश रवानी भी कालचिती पहुंचे और हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त किये गये घर और धान चावल को देखा. लाभुक किसान सावित्री महतो, गुड़ा सोरेन, बलराम महतो, निरीक्षण महतो को प्रति व्यक्ति को एक तिरपाल दिया. पांच किसानों के बीच प्रति व्यक्ति 20 किलो चावल के हिसाब से एक क्विंटल चावल दिया.

Next Article

Exit mobile version