पुलिया से टकरा कर दो की मौत

हाता-चाईबासा मार्ग पर हुई दुर्घटना, बाइक से जा रहे थे युवक हाता में कंस्ट्रक्शन कंपनी में करते थे काम ठेकेदार की बाइक लेकर हेंसल की तरफ गये थे नालंदा, बिहार के रहनेवाले थे दोनों युवक पोटका : पोटका थानांतर्गत तिरिंग में हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर बुधवार शाम एक बाइक पुलिया की दीवार से जा टकरायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 5:33 AM

हाता-चाईबासा मार्ग पर हुई दुर्घटना, बाइक से जा रहे थे युवक

हाता में कंस्ट्रक्शन कंपनी में करते थे काम
ठेकेदार की बाइक लेकर हेंसल की तरफ गये थे
नालंदा, बिहार के रहनेवाले थे दोनों युवक
पोटका : पोटका थानांतर्गत तिरिंग में हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर बुधवार शाम एक बाइक पुलिया की दीवार से जा टकरायी जिससे उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों बिहार के नालंदा जिले के रहनेवाले थे. शवों को पोटका पुलिस ने एमजीएम शीतगृह में रखवा दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नालंदा जिले के कासमार निवासी इंद्रजीत पासवान तथा धर्मेंद्र कुमार हाता में रहकर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे. शाम को वे अपने ठेकेदार पवन कुमार की हीरो ग्लैमर
(जेएच 05 बीपी-2969) लेकर हेंसल की ओर कहीं गये थे. लौटने के क्रम में शाम करीब पांच बजे तिरिंग में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर राय ऑटोमाबाइल (पेट्रोल पंप) के समीप पुलिया की दीवार से जा टकरायी. स्थानीय लोगों ने
घटना की सूचना तत्काल पोटका पुलिस को दी. पुलिस वहां पहुंची और घायल युवकों को एमजीएम ले गयी.
वहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी.
पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी है और दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर ली है. खबर मिलने के बाद परिजन देर रात जमशेदपुर के लिए रवना हो चुके हैं. बाइक के मालिक पवन कुमार बिहार गये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version