13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला कॉलेज में धूल फांक रही हैं पुस्तकें व अलमीरा

घाटशिला : इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय का केंद्र भी घाटशिला कॉलेज में बंद हो गया है. घाटशिला कॉलेज के इग्नू के केंद्र में तीन विषयों की पढ़ाई होती थी. मगर अब इस विश्वद्यालय द्वारा कॉलेज को दी गयी पुस्तकें और अलमीरा धूल फांक रही हैं. परीक्षा विभाग में इग्नू के अलमीरा में रखी गयीं पुस्तकें […]

घाटशिला : इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय का केंद्र भी घाटशिला कॉलेज में बंद हो गया है. घाटशिला कॉलेज के इग्नू के केंद्र में तीन विषयों की पढ़ाई होती थी. मगर अब इस विश्वद्यालय द्वारा कॉलेज को दी गयी पुस्तकें और अलमीरा धूल फांक रही हैं.

परीक्षा विभाग में इग्नू के अलमीरा में रखी गयीं पुस्तकें धूल से सन गयी हैं. इग्नू के संबंध में कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ विनोद कुमार से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि संभवत: इग्नू की पढ़ाई कॉलेज में होती थी. उन्होंने बताया कि अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र और इतिहास विषय की पढ़ाई होती थी. मगर वे जब से कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज के पद पर हैं. इसके संबंध में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि एक शिक्षक ही इस केंद्र को देखते थे. जब वे सेवानिवृत्त हुए तो इग्नू का केंद्र भी बंद हो गया है.
डॉ कुमार ने कहा कि इग्नू का केंद्र इस कॉलेज में चलना चाहिए था. मगर केंद्र के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. कितने बच्चों ने केंद्र में नामांकन कराया था. केंद्र का रजिस्टर कहां है. उन्होंने आलमीरा और पुस्तकें दिखाते हुए कहा कि केंद्र के नाम पर परीक्षा विभाग में यही है. केंद्र क्यों बंद हुआ है. कितने विद्यार्थियों में केंद्र से शिक्षा प्राप्त की. इसके संबंध में उनके पास कोई आंकड़ा नहीं है. उन्होंने बताया कि संभवत: केंद्र 2005 में खुला और संभवत: 2009 से बंद है. किस कारण से बंद हुआ. इसके संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें