घाटशिला : घाटशिला फीडर के उपभोक्ताओं की बिजली में कटौती शुरू हो गयी है. शुक्रवार की दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही है. सूत्रों का कहना है कि झारखंड राज्य बिजली निगम लिमिटेड ने दामोदर वैली कॉरपोरेशन के विद्युत विपत्र का भुगतान नहीं किया है. इसके कारण डीवीसी से बिजली में कटौती जा रही है.
इस प्रंचड गरमी में दोपहर में तीन-तीन घंटे विद्युत आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. शाम 5.30 बजे के बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हुई, तो लोगों ने राहत की सांस ली. इधर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि डीवीसी से ही विद्युत की आपूर्ति ठप की गयी है. डीवीसी यार्ड में काम चल रहा है.