सीओ ने किया आंधी से प्रभावित गांवों का दौरा
गालूडीह : आंधी और वज्रपात से प्रभावित गांवों का दौरा सोमवार को घाटशिला के सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. सीओ पहले गालूडीह के पाटमहुलिया गांव गये और प्रभावित परिवार मृणाल मन्ना, उसकी पत्नी सपना मन्ना, उनके तीन बच्चों पूजा मन्ना (13), चिरंजीत मन्ना (10), समीर मन्ना (4) और करण मन्ना (ढाई वर्ष) से मिले. […]
गालूडीह : आंधी और वज्रपात से प्रभावित गांवों का दौरा सोमवार को घाटशिला के सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. सीओ पहले गालूडीह के पाटमहुलिया गांव गये और प्रभावित परिवार मृणाल मन्ना, उसकी पत्नी सपना मन्ना, उनके तीन बच्चों पूजा मन्ना (13), चिरंजीत मन्ना (10), समीर मन्ना (4) और करण मन्ना (ढाई वर्ष) से मिले.
उनका इंदिरा आवास का छप्पर उड़ गया है सीओ ने कहा कि जल्द क्षतिपूर्ति मिलेगी. परिजनों ने नया इंदिरा आवास स्वीकृति की मांग की. यहां से सीओ बनकांटी गांव के कालिंदी बस्ती गये. इस गांव के मोहन कालिंदी की पत्नी अंजना कालिंदी (25) की वज्रपात से मौत हो गयी है. सीओ मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने की बात कही.