12 मई से चालू हो जायेगा क्रशर व कांस्ट्रेटर प्लांट
मुसाबनी : आइआरएल के मुसाबनी प्लांट कार्यालय में प्रबंधन एवं कोर कमेटी के बीच मंगलवार की दोपहर बैठक की गयी. बैठक की जानकारी देते हुए कोर कमेटी के धनंजय मार्डी ने कहा कि बैठक में प्रबंधन के समक्ष प्लांट को शीघ्र चालू करने की मांग की गयी. श्री मार्डी के अनुसार प्रबंधन ने 12 मई […]
मुसाबनी : आइआरएल के मुसाबनी प्लांट कार्यालय में प्रबंधन एवं कोर कमेटी के बीच मंगलवार की दोपहर बैठक की गयी. बैठक की जानकारी देते हुए कोर कमेटी के धनंजय मार्डी ने कहा कि बैठक में प्रबंधन के समक्ष प्लांट को शीघ्र चालू करने की मांग की गयी.
श्री मार्डी के अनुसार प्रबंधन ने 12 मई से क्रशर तथा कांस्ट्रेटर प्लांट को चालू करने की सहमति जतायी है. बैठक में कोर कमेटी की ओर से आठ से 11 मई तक बंदी की अवधि की हाजिरी देने की भी मांग की है. प्रबंधन ने कहा कि कंपनी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. बैठक में प्लांट बंदी की अवधि का समायोजन छुट्टी में करने को लेकर भी चर्चा की गयी.
कोर कमेटी के प्रतिनिधियों ने 12 मई से प्लांट एवं कांस्ट्रेटर प्लांट चालू करने के प्रबंधन के निर्णय पर संतोष व्यक्त किया. बैठक में आइआरएल के हेड एचआर पीके दूबे, अरविंद त्रिपाठी, धर्मेंद्र पाठक, कोर कमेटी के सुभाष मुर्मू, धनंजय मार्डी, सोमाय हांसदा, किसुन सोरेन, सीजी हेंब्रम, दामू माहली, कार्तिक बेलदार, सुनील हेंब्रम, गुरूदास मुर्मू, मानस भट्टाचार्य, मो इसलाम आदि उपस्थित थे.