आदिवासी, दलित, वंचित, शोषितों के तीव्र विकास में गरीबी और अशिक्षा बाधक : मुख्यमंत्री
बहरागोड़ा : झारखंड में विकास की अपार संभावनाएं विद्यमान हैं. हर हाथ में हुनर देकर राज्य का अधिक से अधिक विकास करना ही सरकार का ध्येय है. समाज से गरीबी को समूल नष्ट करना सरकार का संकल्प है. हम सत्ता के उपभोग के लिए नहीं हैं. हमारी सरकार आदिवासी, दलित, वंचित, शोषित के तीव्र विकास […]
बहरागोड़ा : झारखंड में विकास की अपार संभावनाएं विद्यमान हैं. हर हाथ में हुनर देकर राज्य का अधिक से अधिक विकास करना ही सरकार का ध्येय है. समाज से गरीबी को समूल नष्ट करना सरकार का संकल्प है. हम सत्ता के उपभोग के लिए नहीं हैं. हमारी सरकार आदिवासी, दलित, वंचित, शोषित के तीव्र विकास के लिए कार्य कर रही है. सभी समस्याओं के मूल में गरीबी और अशिक्षा है. विकास में सभी समस्याओं का समाधान निहित है. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को पंडित रघुनाथ मुर्मू गड़म कड़ा की जयंती पर पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड स्थित कोसापुलिया में मूर्ति अनावरण सह ऑल इंडिया सरना ध र्म चेमट आसरा कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में कहीं.
यह भी पढ़ें :काला झंडा दिखाने की तैयारी फेल, रघुवर ने पूछा – मोदी और मेरी सरकार ने किस आदिवासी की जमीन छिनी?
मुख्यमंत्री ने अपनी भाषा और संस्कृति के प्रति समर्पित अदम्य साहसी प्रणेता की जयंती पर उनके अथक परिश्रम को याद किया. उन्होंने कहा कि रायरंगपुर के आदिवासी समाज के घर में जन्मे पंडित रघुनाथ मुर्मू का जीवन संघर्ष और सृजन का द्योतक है. वर्ष 1936 में ओल्चीकी लिपि का प्रणयन करने के बाद केवल एक व्यक्ति के साथ पैदल ही बिहार, बंगाल, ओड़िशा में घूम-घूम कर इस लिपि का प्रचार प्रसार किया.
उन्होंने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है. संस्कृति, भाषा, परंपरा हमारी पूंजी हैं. अपनी संस्कृति और पहचान को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए पंडित रघुनाथ मुर्मू ने ओल्चीकी लिपि का मौलिक सृजन किया है. उनके अथक प्रयास के सम्मान में राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में संताली भाषा में पठन-पाठन का कार्य होगा. हमें अपनी संस्कृति को जीवंत रखना है. आदिवासी समाज में काफी अशिक्षा है. इसकी वजह गरीबी तथा रोजगारोन्मुखी शिक्षा का नहीं होना है. पढ़े-लिखे आदिवासी नवयुवक और नवयुवतियां समाज को जाग्रत करने का काम करें. इसी के तहत मुख्यमंत्री जाहेरगढ़ विकास योजना का सूत्रपात किया जा रहा है. जाहेर और सरना स्थलों का सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा. क्षेत्र में सड़क और पुल बनाने का कार्य शीघ्र किया जायेगा. इससे विकास को त्वरित गति मिलेगी.
इस अवसर पर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू, अखिल भारतीय सरना धर्म के अध्यक्ष हेमू मुर्मू, जिला उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, अन्य गण्यमान्य अतिथि के साथ कई लोग मौजूद थे.