धीरेंद्र राणा बने अध्यक्ष अंजनी झा बने महासचिव
जामताड़ा नगर : धीरेंद्र कुमार राणा को मानव अधिकार मिशन के संताल परगना का प्रमंडलीय अध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही अंजनी कुमार झा को संताल परगना का प्रमंडलीय महासचिव बनाया गया है. इस दौरान मिशन के सदस्यों ने दोनों को बधाई दी है.
जामताड़ा नगर : धीरेंद्र कुमार राणा को मानव अधिकार मिशन के संताल परगना का प्रमंडलीय अध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही अंजनी कुमार झा को संताल परगना का प्रमंडलीय महासचिव बनाया गया है. इस दौरान मिशन के सदस्यों ने दोनों को
बधाई दी है.