आइआरएल कह रहा एचसीएल और एचसीएल कह रहा आइआरएल करेगा भुगतान
मुसाबनी : अप्रैल माह के बकाया वेतन भुगतान के मुद्दे को लेकर मजदूरों के समक्ष ऊहापोह की स्थिति है. आइआरएल और एचसीएल में इसको लेकर गतिरोध है. आइआरएल कह रहा एचसीएल तो एचसीएल कह रहा आइआरएल वेतन भुगतान करेगा.अप्रैल माह के वेतन भुगतान के मुद्दे पर आइआरएल कोर कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार बीडीओ […]
मुसाबनी : अप्रैल माह के बकाया वेतन भुगतान के मुद्दे को लेकर मजदूरों के समक्ष ऊहापोह की स्थिति है. आइआरएल और एचसीएल में इसको लेकर गतिरोध है. आइआरएल कह रहा एचसीएल तो एचसीएल कह रहा आइआरएल वेतन भुगतान करेगा.अप्रैल माह के वेतन भुगतान के मुद्दे पर आइआरएल कोर कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार बीडीओ संतोष गुप्ता तथा सीओ साधु चरण देवगम से मिला.
बीडीओ- सीओ ने कमेटी से कहा कि आइआरएल के इडी बीएन शुक्ला ने पत्र के माध्यम से कहा है कि आइआरएल अप्रैल माह का वेतन भुगतान नहीं कर सकता. वेतन भुगतान के लिए एचसीएल को मजदूरों की एवसेंटी दे दिया गया है. मौके पर कोर कमेटी के सुभाष मुर्मू, धनंजय मार्डी, किसुन सोरेन, सोमाय हांसदा, गुरूदास मुर्मू, सीजी हेंब्रम, दुलाल टुडू, सुनील हेंब्रम, कार्तिक बेलदार, मानस भट्टाचार्य, संजीत, दिनेश मोयरा, पोरमा बानरा उपस्थित थे.