आइआरएल कह रहा एचसीएल और एचसीएल कह रहा आइआरएल करेगा भुगतान

मुसाबनी : अप्रैल माह के बकाया वेतन भुगतान के मुद्दे को लेकर मजदूरों के समक्ष ऊहापोह की स्थिति है. आइआरएल और एचसीएल में इसको लेकर गतिरोध है. आइआरएल कह रहा एचसीएल तो एचसीएल कह रहा आइआरएल वेतन भुगतान करेगा.अप्रैल माह के वेतन भुगतान के मुद्दे पर आइआरएल कोर कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार बीडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 4:13 AM

मुसाबनी : अप्रैल माह के बकाया वेतन भुगतान के मुद्दे को लेकर मजदूरों के समक्ष ऊहापोह की स्थिति है. आइआरएल और एचसीएल में इसको लेकर गतिरोध है. आइआरएल कह रहा एचसीएल तो एचसीएल कह रहा आइआरएल वेतन भुगतान करेगा.अप्रैल माह के वेतन भुगतान के मुद्दे पर आइआरएल कोर कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार बीडीओ संतोष गुप्ता तथा सीओ साधु चरण देवगम से मिला.

बीडीओ- सीओ ने कमेटी से कहा कि आइआरएल के इडी बीएन शुक्ला ने पत्र के माध्यम से कहा है कि आइआरएल अप्रैल माह का वेतन भुगतान नहीं कर सकता. वेतन भुगतान के लिए एचसीएल को मजदूरों की एवसेंटी दे दिया गया है. मौके पर कोर कमेटी के सुभाष मुर्मू, धनंजय मार्डी, किसुन सोरेन, सोमाय हांसदा, गुरूदास मुर्मू, सीजी हेंब्रम, दुलाल टुडू, सुनील हेंब्रम, कार्तिक बेलदार, मानस भट्टाचार्य, संजीत, दिनेश मोयरा, पोरमा बानरा उपस्थित थे.

आइआरएल करेगा भुगतान : एचसीएल
एचसीएल के एजीएम प्रोजेक्ट डीके श्रीवास्तव ने आइआरएल के इडी बीएन शुक्ला को अप्रैल माह का वेतन भुगतान आइआरएल को करने को कहा है. पत्र की प्रतिलिपि सीओ को भी दी गयी है.पत्र में कहा गया है कि एचसीएल ने अप्रैल माह का भुगतान आइआरएल को कर दिया है. पत्र में कहा है कि 16 अप्रैल 2017 को प्रखंड कार्यालय में एएलसी के साथ बैठक में हुए समझौते के अनुसार जनवरी माह का बकाया बढ़ोत्तरी का भुगतान कर दिया है और शीघ्र ही फरवरी एवं मार्च माह के बकाये बढ़ोत्तरी का भुगतान एचसीएल करेगा.अप्रैल माह का वेतन आइआरएल को देना है.
सीओ ने भेजा एएलसी को पत्र
मजदूरों के अप्रैल माह के वेतन भुगतान के मुद्दे को लेकर आइआरएल एवं एचसीएल के बीच जारी गतिरोध को देखते हुए सीओ ने एएलसी को दोनों पक्षों के पत्रों को अग्रसरित कर मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.

Next Article

Exit mobile version