19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों में सभा कर किया जायेगा जागरूक

पटमदा. इको सेंसेटिव जोन के विरोध में मिर्जाडीह स्थित आम बागान में बैठक, कहा पटमदा : दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच की रविवार को इको सेंसेटिव जोन के विरोध में मिर्जाडीह स्थित आम बागान में बोड़ाम प्रमुख मेनका किस्कू की अध्यक्षता में बैठक हुर्इ. बैठक में सर्वसम्मति से पटमदा मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर […]

पटमदा. इको सेंसेटिव जोन के विरोध में मिर्जाडीह स्थित आम बागान में बैठक, कहा

पटमदा : दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच की रविवार को इको सेंसेटिव जोन के विरोध में मिर्जाडीह स्थित आम बागान में बोड़ाम प्रमुख मेनका किस्कू की अध्यक्षता में बैठक हुर्इ. बैठक में सर्वसम्मति से पटमदा मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर टुडू को मंच का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया. दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच द्वारा दलमा इको सेंसेटिव जोन के विरोध में निर्णय लिया गया कि 19 से 31 मर्इ तक दलमा के सभी इको सेंसेटिव जोन प्रभावित गांवों में सभा कर क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया जायेगा. संबंधित वन विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली को भी ग्रामीणों के समक्ष रखा जायेगा.
11 जून को डिमना लेक में दलमा इको सेंसेटिव जोन के विरोध में पटमदा, बोड़ाम, नीमडीह, चांडिल व जमशेदपुर के प्रभावित ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक हथियार के साथ जन सभा का आयोजन किया जायेगा एवं दलमा इको सेंसेटिव जोन के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तैयार किया जायेगा. मंच के पदाधिकारी द्वारा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मंच के किसी भी कार्यक्रम व सभा में किसी भी राजनैतिक पार्टी का झंडा व बैनर नहीं लगाया जायेगा. बैठक में बोड़ाम पार्षद स्वपन कुमार महतो, मंच के सचिव सुखलाल पहाड़िया, मुखिया चंद्रशेखर टुडू, मुखिया हरि किस्कू, प्रमुख मेनका किस्कू, ग्राम प्रधान देवेन सिंह, चंडिल प्रखंड अध्यक्ष सुखदेव मरांडी, नीमडीह अध्यक्ष गोविंद उरांव, जागरण पाल, वृहस्पति सिंह, गिड्डू माझी, लुलू बहादूर, जयराम टुडू, बलराम टुडू, रवी किस्कू, विद्याधर गोरार्इ, मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
चंद्रशेखर बने दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच के कार्यकारी अध्यक्ष
दलमा इको सेंसेटिव जोन के विरोध में 19 से 31 मर्इ तक प्रभावित सभी गांवों में होगी सभा
11 जून को डिमना लेक में होगी विशाल जनसभा
मंच के किसी भी कार्यक्रम में राजनैतिक पार्टी का नहीं लगेगा झंडा बैनर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें