सड़क में बालू की जगह मिट‍्टी का प्रयोग, निर्माण कार्य रोका

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की बड़ाजुड़ी पंचायत की आमतलगोड़ा में 14 वें वित्त आयोग 1.67 लाख की लागत से बन रही पीसीसी में अनियमितता का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने रविवार को सड़क का काम रोक दिया. ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए नाराबाजी भी की. मालूम हो कि रवि गोराई के घर से गोपेश्वर भकत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 4:29 AM

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की बड़ाजुड़ी पंचायत की आमतलगोड़ा में 14 वें वित्त आयोग 1.67 लाख की लागत से बन रही पीसीसी में अनियमितता का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने रविवार को सड़क का काम रोक दिया. ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए नाराबाजी भी की. मालूम हो कि रवि गोराई के घर से गोपेश्वर भकत के घर तक 200 फीट पीसीसी का निर्माण हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में ईंट सोलिंग करनी है. ईटों को खड़ा करने की बजाय पलट दिया जा रहा है.

ईंट सोलिंग के दौरान बालू की जगह मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है. ग्रामीण मंगली पाल, ज्योत्सना भकत, जोबा भकत, शशि बाला भकत ने कहा कि सड़क निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. बड़ाजुड़ी के मुखिया किरिटी सिंह, पंचायत समिति सदस्य नवीन साव, उप मुखिया ललीत कृष्ण भकत ने कहा कि प्राक्कलन के मुताबिक सड़क बन रही है.

कोलाबेड़िया में सेंदरा पर्व आज
डुमरिया. डुमरिया की धोलाबेड़ा पंचायत के कोलाबेड़िया गांव में 15 मई को सापारोम बुरू गिरा सेंदरा पर्व मनाया जायेगा. उक्त जानकारी मुखिया सहदेव मुर्मू ने दी है.

Next Article

Exit mobile version