आइआरएल कर रहा मजदूरों का शोषण: यूनियन

मुसाबनी : सोमवार को राजीव चौक में झारखंड कॉपर माइंस वर्कर यूनियन की ओर से गेट सभा आयोजित की गयी. गेट सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष शमशेर खान ने कहा कि आइआरएल प्रबंधन मनमानी कर रही है और मजदूरों का शोषण कर कर रही है. उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2014 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 4:08 AM

मुसाबनी : सोमवार को राजीव चौक में झारखंड कॉपर माइंस वर्कर यूनियन की ओर से गेट सभा आयोजित की गयी. गेट सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष शमशेर खान ने कहा कि आइआरएल प्रबंधन मनमानी कर रही है और मजदूरों का शोषण कर कर रही है. उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2014 से लंबित वेतन समझौता नहीं होने से मजदूरों का आर्थिक नुकसान हो रहा है. पिछले तीन वर्ष में करीब छह करोड़ रुपये मजदूरी का प्रबंधन ने वेतन समझौता नहीं कर आर्थिक नुकसान पहुंचाया है.

श्री खान ने कहा कि मजदूरों को न्यूनतम निर्धारित मजदूरी का भुगतान नहीं होना सरकारी आदेश का उल्लंघन है. यूनियन शीघ्र एएलसी से शिकायत कर लाइसेंस को रद्द करने का मांग करेगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी शीघ्र भुगतान कराये अन्यथा यूनियन जोरदार आंदोलन करेगा, जिसकी सारी जिम्मेवारी आइआरएल प्रबंधन एवं प्रशासन की होगी. गेट सभा में पिथो मुर्मू, गणेश सिंह, दीपू मोयरा, शेख बसरूद्दीन, तपन पंडा, संजय मोहंती उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version