पिकेट में शीघ्र दुरुस्त होगा टावर: कमांडेंट
आइआरबी-2 मुसाबनी कैंप में पुलिस सम्मेलन, अएटैचमेंट ड्यूटी में बेहतर करने वाले सम्मानित मुसाबनी : सोमवार को आइआरबी 2 मुसाबनी कैंप में कंपनी कमांडेंट संगीता कुमारी ने पुलिस सम्मेलन का आयोजन किया. मौके पर जवानों ने समस्याओं की जानकारी कमांडेंट को दी. जवानों ने पिकेट में मोरचा, टावर की जर्जर स्थिति समेत कई समस्याओं की […]
आइआरबी-2 मुसाबनी कैंप में पुलिस सम्मेलन, अएटैचमेंट ड्यूटी में बेहतर करने वाले सम्मानित
मुसाबनी : सोमवार को आइआरबी 2 मुसाबनी कैंप में कंपनी कमांडेंट संगीता कुमारी ने पुलिस सम्मेलन का आयोजन किया. मौके पर जवानों ने समस्याओं की जानकारी कमांडेंट को दी. जवानों ने पिकेट में मोरचा, टावर की जर्जर स्थिति समेत कई समस्याओं की जानकारी दी. कमांडेंट ने कहा कि जवानों की समस्याओं का शीघ्र निपटारा किया जायेगा. जल्द ही पिकेट में मोरचा एवं टावर को दुरुस्त किया जायेगा. कमांडेंट ने एटैचमेंट ड्यूटी के तहत वीएसएस प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ गये आइआरबी 2 के जवानों के अच्छे काम के लिए पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए जवानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. सिपाही नारायण लागुरी, अरुण पिंगुआ, सुनील मुर्मू ने छत्तीसगढ़ में एटैचमेंट ड्यूटी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. कमांडेंट ने इन जवानों को प्रशस्ति पत्र देते हुए उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी.
मौके पर डीएसपी सुरेश प्रसाद, इंस्पेक्टर अखिलेश्वर कुमार, अरुण कुमार सिंह, सअनि अनिल राणा, नोए उरांव समेत आइआरबी के जवान उपस्थित थे.