पोटका : रतजगा कर ग्रामीण कर रहे पहरेदारी
नरवा : पोटका के बीहड़ क्षेत्र के ढेंगाम, हरिणा, दुबला बेड़ा तथा कुंदरूकोचा में ग्रामीण बच्चा चोर की अफवाह से रतजगा कर पहरेदारी कर रहे हैं. लोग पारंपरिक हथियारों से लैस थे. झामुमो के पोटका प्रखंड सचिव अवित्र सरदार एवं नारदा पंचायत के मुखिया चोमका सरदार ने नरवा में दी. उन्होंने कहा कि हालांकि अब […]
नरवा : पोटका के बीहड़ क्षेत्र के ढेंगाम, हरिणा, दुबला बेड़ा तथा कुंदरूकोचा में ग्रामीण बच्चा चोर की अफवाह से रतजगा कर पहरेदारी कर रहे हैं. लोग पारंपरिक हथियारों से लैस थे. झामुमो के पोटका प्रखंड सचिव अवित्र सरदार एवं नारदा पंचायत के मुखिया चोमका सरदार ने नरवा में दी. उन्होंने कहा कि हालांकि अब तक पोटका क्षेत्र में बच्चा चोरी की कोई घटना नहीं घटी है.
लोग अफवाह से भयभीत हैं. वहीं पोटका प्रखंड के ही रांगा पहाड़ की तलहटी स्थित रानीकुदर, स्वर्गछींड़ा तथा दामुडीह गांव के लोग भी रतजगा कर रहे हैं. पंचायत के मुखिया चोमका सरदार ने कहा कि कोवाली थाना के तना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि कानून आपने हांथ में नहीं लें. मौके पर मुख्य रूप से अवित्र सरदार, नारदा पंचायत के मुखिाय चोमका सरदार, ग्राम पधान हीरो सिंह, बुलू महतो आदि शामिल थे.