सात दिनों में बिजली सेवा दुरुस्त नहीं हुई, तो एक जून से अनशन

विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मुख्यमंत्री काे लिखा त्राहिमाम पत्र बहरागोड़ा : विधायक कुणाल षाड़ंगी ने रविवार को बहरागोड़ा के कार्यालय में कार्यकर्ताओं संग बैठक की. इसमें बहरागोड़ा विस क्षेत्र की लचर बिजली व्यवस्था और सरकारी तंत्र द्वारा समस्या के समाधान में पूरी तरह फेल होने पर चर्चा हुई. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 3:41 AM

विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मुख्यमंत्री काे लिखा त्राहिमाम पत्र

बहरागोड़ा : विधायक कुणाल षाड़ंगी ने रविवार को बहरागोड़ा के कार्यालय में कार्यकर्ताओं संग बैठक की. इसमें बहरागोड़ा विस क्षेत्र की लचर बिजली व्यवस्था और सरकारी तंत्र द्वारा समस्या के समाधान में पूरी तरह फेल होने पर चर्चा हुई. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ऊर्जा विभाग के मंत्री है. उनका यह गृह जिला है.
पिछले दो सप्ताह में पूरे घाटशिला अनुमंडल में मुश्किल से 3-4 घंटा की बिजली मिल पा रही है. विधायक ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को त्राहिमाम पत्र भेजा है. झामुमो की ओर से आगामी मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा के नेतृत्व में जोरदार धरना प्रदर्शन किया जायेगा. बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए राज्य सरकार और विभाग को एक सप्ताह का समय दिया जायेगा. अगर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुई,
तो वे खुद जनता के साथ पावर सब स्टेशन पर आमरण अनशन पर बैठेंगे. विधायक ने कहा कि सरकार 24 घंटा बिजली और पानी देने का दावा कर रही है. मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के बाद भी यहां बिजली की ऐसी दयनीय स्थिति है. झामुमो अब यह बरदाश्त नहीं करेगा.
बैठक में प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, सुमन कल्याण मंडल, बिल्लु घोष, सागिर हुसैन, मकसूद अंसारी, विजय दत्ता, जगदीश राय, समीर मोहंती, जीत वाहन राउत, बबलू पात्र आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version