पावर कट से परेशानी
घाटशिला : घाटशिला में बुधवार को तीसरे दिन भी विद्युत व्यवस्था चरमरायी रही. 23 मई की शाम आयी आंधी से कॉलेज रोड में एक जामुन का पेड़ गिर जाने से तीन खंभों का तार टूट गया. तार टूटने व खंभों के क्षतिग्रस्त होने से मजिस्ट्रेट कॉलोनी, धरमबहाल, कॉलेज रोड, फुलडुंगरी समेत कई जगहों पर विद्युत […]
घाटशिला : घाटशिला में बुधवार को तीसरे दिन भी विद्युत व्यवस्था चरमरायी रही. 23 मई की शाम आयी आंधी से कॉलेज रोड में एक जामुन का पेड़ गिर जाने से तीन खंभों का तार टूट गया. तार टूटने व खंभों के क्षतिग्रस्त होने से मजिस्ट्रेट कॉलोनी, धरमबहाल, कॉलेज रोड, फुलडुंगरी समेत कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति 24 घंटों से बाधित है. ठेकेदार ने दूरभाष पर बताया कि देर रात तक विद्युत आपूर्ति सुचारू होने की संभावना है. इधर, बिजली नहीं रहने से लोग परेशान हैं.