East Singhbhum : बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट के खिलाफ आठ लाख रुपये गबन का मामला दर्ज

मुसाबनी थाने में बैंक के शाखा प्रबंधक ने प्राथमिकी दर्ज करायी, लोन लेने वालों से मासिक किस्त लेकर जमा नहीं करने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 11:48 PM
an image

मुसाबनी. बंधन बैंक की मुसाबनी शाखा के प्रबंधक बादल गुइन ने कलेक्शन एजेंट राकेश कर्मकार के खिलाफ राशि गबन की प्राथमिकी मुसाबनी थाना में दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, बैंक से ऋण लेने वालों से इएमआइ (मासिक किस्त) लेकर एजेंट राकेश ने खाते में राशि जमा नहीं किया. मुसाबनी भट्ठी एरिया निवासी संगीता देवी समेत कई महिलाओं के खाते में राशि जमा नहीं होने पर हंगामा किया. बैंक प्रबंधक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कई महिलाओं से शिकायत मिली है. इसकी जांच हो रही है. लगभग 8 लाख रुपये के गबन की जानकारी अबतक प्राप्त हुई है. इधर, आरोपी राकेश कर्मकार के मुताबिक वह पूरी तरह से निर्दोष है. उसे एक षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version