गालूडीह. झारखंड में शिक्षा की बुनियाद को मजबूत करने के लिए जल्द कमेटी बनायेंगे. केरल और दिल्ली में एक टीम भेजेंगे. मुख्यमंत्री का सपना है कि राज्य में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिले. पैसों के लिए पढ़ाई नहीं रुकेगी. शिक्षा मिलेगी, तो यहां के लोगों से कोई हक-अधिकार नहीं लूट सकेगा. उक्त बातें स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहीं. वे मंगलवार को हेंदलजुड़ी मैदान में श्री श्री विद्या मंदिर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे.
मंत्री ने कहा कि अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजकर शिक्षित बनायें. समारोह में स्कूल के डॉयरेक्टर बीबी चावला, एचएम रंजना सतपति ने मंत्री का स्वागत किया. मौके पर जगदीश भकत, कालीपद गोराी, काजल डॉन, रतन महतो, जुझार सोरेन, मुखिया मिर्जा हांसदा, मंटू महतो, दुर्गा मुर्मू, दुलाल हांसदा, कई गांवों के ग्राम प्रधान उपस्थित थे.घाटशिला प्रखंड के हेंदलजुड़ी मैदान की खेलकूद प्रतियोगिता में श्रीश्री विद्या मंदिर हाई स्कूल हेंदलजुड़ी, श्रीश्री विद्या मंदिर प्राइमरी स्कूल हेंदलजुड़ी और श्रीश्री विद्या मंदिर प्राइमरी स्कूल केशरपुर के करीब 1000 विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सह स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किया. मंत्री ने कहा कि जल्द इस विद्यालय को स्थायी प्रस्वीकृति सरकार से दिलायेंगे. जैक से मान्यता प्राप्त होने के बाद विद्यार्थी इसी विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा दे सकेंगे. उन्होंने कहा कि खेलकूद से स्वास्थ्य अच्छा रहता है.
खेलों में बच्चों ने दिखाया दम
वार्षिक खेलकूद में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया. विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मौके पर धनीराम टुडू, भास्कर दे एवं शिक्षक मृत्युंजय रजक, तमाल धावड़िया, सुजाता बनर्जी, रूवाली पात्र, सुलोचना महतो, मालती टुडू, बबिता पात्र, हरिपद गोप, शिल्पी गोप, नेहा कुमारी, कल्याण धावड़िया, मो इमामुद्दीन, गुरुचरण भकत, संजय कर्मकार, पारुमिता घोष, सत्यन कुमार भुई, देवशरण महतो, गणेश चंद्र माहली, अनुश्री महतो, नमिता सीट, रंजू महतो, मुकेश सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है