पुतड़ू व दारीसाई में महिलाओं ने शराब के खिलाफ छेड़ा अभियान, शराब परिवारों को बर्बाद कर रही, इसपर रोक जरूरी

महिलाओं के समूह ने शराब बंदी का बीड़ा उठाया

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 11:52 PM
an image

गालूडीह. गालूडीह थाना क्षेत्र के दारीसाई और पुतड़ू गांव में महिला सशक्त मंच से जुड़ीं महिलाओं के समूह ने शराब बंदी का बीड़ा उठाया है. महिलाएं संगठित होकर गांवों में ‘नशे की आदत छोड़ो, सुखी जीवन से नाता जोड़ो’ आदि स्लोगन से लोगों को जागरूक कर रही हैं. महिलाओं के अभियान से शराब की अवैध बिक्री और पीकर हंगामा करने वालों पर अंकुश लगा है. हालांकि, इसके लिए महिलाओं को कई मौके पर खामियाजा भी भुगतना पड़ा है. पुलिस-प्रशासन भी महिलाओं का सहयोग कर रहा है. अभियान से वैसी महिलाएं भी जुड़ीं है, जिनके पति शराब के नशे में सब कुछ बर्बाद कर चुके हैं. वे कहती हैं कि शराब परिवार को बर्बाद कर रही है. इसपर रोक जरूरी है. शराब बंदी अभियान से महिला सशक्ति मंच की अध्यक्ष सुमती महतो, सीड्स संस्था की दिशा दीदी लक्ष्मी प्रिया महतो, कवता रानी महतो, अंजली कर्मकार, जोसना महतो, धानी देवी आदि जुड़ी हैं. महिलाएं कहती हैं कि शराब से परिवार बर्बाद हो रहे, बंद नहीं हुआ समाज खत्म हो जायेगा. बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. घर की महिलाएं प्रताड़ित हो रही हैं. गाढ़ी कमाई शराब में बह रही है. आर्थिक स्थिति खराब हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version