चाकुलिया : हाथियों के झुंड से टकराया ट्रैक्टर, बाल-बाल बचा चालक
चाकुलिया-केरुकोचा मुख्य सड़क पार कर रहा था हाथियों का झुंड, ग्रामीणों के मना करने के बाद भी झुंड के बीच ट्रैक्टर लेकर घुसा चालक
चाकुलिया. चाकुलिया से केरुकोचा जाने वाली मुख्य सड़क पर खेजुरिया गांव के समीप गुरुवार सुबह में एक ट्रैक्टर चालक हाथियों के झुंड के बीच जा घुस. वह हाथियों की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया. ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हाथी घायल भी हो सकते थे. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह में खजुरिया गांव के समीप जंगली हाथियों का झुंड सड़क पार कर रहा था. इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट थी. इसी बीच चाकुलिया की ओर से एक ट्रैक्टर केरुकोचा जा रहा था. लोगों द्वारा रोके जाने के बावजूद ट्रैक्टर चालक तेज गति से ट्रैक्टर लेकर हाथियों के झुंड में घुस गया. हाथियों को धक्का मारते हुए झुंड से बाहर निकल गया. इस दौरान हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. ट्रैक्टर चालक की इस करतूत का लोग काफी निंदा कर रहे हैं.
कई झुंड में बंटकर घूम रहे हैं हाथी
चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में 50 से अधिक जंगली हाथी कई झुंडों में बंटकर भ्रमण कर रहे हैं. जंगली हाथियों का जंगल एवं आसपास के क्षेत्र में घूमना स्वाभाविक है, परंतु हाथियों के प्रति ग्रामीणों का स्वभाव इन दिनों बिगड़ता जा रहा है. चाकुलिया के एक जंगल में कई हाथियों के झुंड का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक हाथी के करीब पहुंचकर छेड़खानी कर रहा है. वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि ऐसा करने के बाद जंगली हाथी उस युवक को काफी दूर तक खदेड़कर ले जाते हैं. क्षेत्र के लोगों द्वारा हाथियों से लगातार छेड़छाड़ किए जाने से हाथी आक्रोशित हो रहे हैं. इसका शिकार भोले भाले ग्रामीणों को होना पड़ रहा है. एक और वायरल वीडियो में हाथी की पूंछ पकड़ते हुए एक युवक को आसानी से देखा जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है