Ghatshila News : धोबनी जंगल से पेड़ पर लटकता नर कंकाल बरामद, फांसी लगाने की आशंका

शव काफी दिन पुराना है, सड़ने के कारण हड्डी दिख रही, सिर पर गमछा बंधा था, फॉरेंसिक जांच को भेजा

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 11:55 PM
an image

घाटशिला. घाटशिला थाना क्षेत्र के धोबनी जंगल में बरगद के पेड़ से लटकता नर कंकाल पुलिस ने बरामद किया है. वहां से पुलिस ने एक गमछा भी बरामद किया है. गमछे में सिर पर बांधने जैसी गांठ भी है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि किसी व्यक्ति ने बहुत दिनों पूर्व फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. बरगद पेड़ से लटकता शव सड़-गल गया है. अब बस कंकाल बचा है. पेड़ के नीचे भी हड्डियां बरामद हुई हैं. पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है. नर कंकाल का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर एन सोरेन ने बताया कि काफी दिनों पुराना शव है. शव की फॉरेंसिक जांच कराने की जरूरत है. घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में फॉरेंसिक जांच का कोई साधन नहीं है. इसके कारण नर कंकाल को एमजीएम रेफर कर दिया गया है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version