15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकुलिया : हेल्थ चेकअप कैंप में 1325 मरीजों को जांच कर दी दवा, मोतियाबिंद मरीजों का होगा नि:शुल्क इलाज

29 जून को पुराना बाजार धर्मशाला में विशेष चक्षु रोग जांच शिविर लगेगा

चाकुलिया. चाकुलिया धर्मशाला परिसर में नाम्या स्माइल फाउंडेशन, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी व अग्रसेन स्मृति भवन के सहयोग से मेडिकल कैंप आयोजित हुआ. विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी में एक ही छत के नीचे 1325 मरीजों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच कर आवश्यक दवा उपलब्ध करायी गयी. वहीं, 29 जून को पुराना बाजार धर्मशाला में विशेष चक्षु रोग जांच शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. मेडिकल कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि शहीद गणेश हांसदा की मां कापरा हांसदा व पिता सुबदा हांसदा, नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, चाकुलिया उप प्रमुख कविता साव व रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी की अध्यक्ष आदि ने किया. कुणाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल व ओडिशा की सीमा पर स्थित चाकुलिया में मरीजों के इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. गंभीर स्थिति होने पर मरीजों को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है. शिविर में उपस्थित सभी चिकित्सकों और अतिथियों को कुणाल ने सम्मानित किया. जिन मरीज़ों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया, उनकी आंखों का ऑपेरशन निःशुल्क कराया जायेगा.

मेडिकल कैंप में ये डॉक्टर थे उपस्थित :

शिविर में नाक, कान, गला के डॉ अजय गुप्ता, चर्म रोग विशेषक्ष डॉ राजीव ठाकुर, हड्डी रोगों के लिए डॉ नवीन लोधा, शिशु रोग डॉ राखी, स्त्री एवं प्रस्तुति डॉ बैंजती रथ, किडनी रोग विशेषक्ष डॉ सुजीत कुमार, हृदय रोग डॉ विजया भरत, दंत चिकित्सक डॉ स्वाति कुमार, बीपी, शुगर, ईसीजी के लिए आरोग्यम जमशेदपुर, जेनेरल फिजिशियन डॉ एन आर सिंह, डॉ श्रद्धा सुमन आदि.

कार्यक्रम के सफल आयोजन में मिनाज अख्तर, जोगिंदर सिंह, असगर खान, समीम खान, राजेश नमाता, मोहित दास, कमल लोचन बेरा, बापी पाणी, सुरज कुमार, बिद्युत महतो, सायमंस कुमार, विकास मिश्रा, अकाश मिश्रा, जगदीश गोप, जगदीश महाली, आलोक लोधा, विकाश लोधा , गंगा नारायण दास, मनीष रूंगटा, विवेक लोधा, विक्रम सिंह आदि सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें