profilePicture

East Singhbhum News : घाटशिला में रेल लाइन पर काम कर रहे ट्रैकमैन की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत

सुबह 7:30 बजे वह तीसरी लाइन पर कार्य कर रहे थे. ट्रैक की चाभी कस रहे थे. इस दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गये.

By AVINASH JHA | March 14, 2025 12:30 AM
an image

घाटशिला. घाटशिला थाना क्षेत्र में दाहीगोड़ा सर्कस मैदान के समीप गुरुवार की सुबह रेल लाइन पर काम कर रहे ट्रैकमैन की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुसाबनी थाना क्षेत्र के बेनासोल निवासी बुधराय बेसरा (52) के रूप में हुई.

जानकारी के अनुसार, सुबह 7:30 बजे वह तीसरी लाइन पर कार्य कर रहे थे. ट्रैक की चाभी कस रहे थे. इस दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गये. मौके पर उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही घाटशिला पुलिस व रेल पुलिस तथा समाज सेवी कालीराम शर्मा पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. मृतक के भाई धानो बेसरा ने बताया कि बुधराय अपने पीछे पत्नी बासो बेसरा, पुत्र अंकित बेसरा और पुत्री याबी बेसरा को छोड़ गये हैं.

बाइक सवार दंपती को कार ने टक्कर मारी, पति-पत्नी घायल

गालूडीह थाना के दारीसाई गंगा होटल के पास हाइवे पर गुरुवार सुबह करीब 11 बजे पत्नी और बेटी के साथ बाइक से घर लौट रहे युवक को कार ने पीछे से टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार पति-पत्नी दोनों घायल हो गये. घटना में बीच में बैठी बच्ची बाल-बाल बच गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस और गालूडीह पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुतड़ू टोल प्लाजा के एंबुलेंस से घायलों को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेजा गया. जानकारी के अनुसार झाटीझरना के सिंदरीआम गांव निवासी जलेश्वर सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ भिलाईपहाड़ी से श्राद्धकर्म में भाग लेकर लौट रहा था. इस दौरान गंगा होटल के पास कार ने पीछे से टक्कर मार दी. चालक कार लेकर फरार हो गया. घटना में पति-पत्नी और बच्ची सड़क के बीचो बीच गिर गये. इसमें पति-पत्नी घायल हो गये. धालभूमगढ़ पुलिस द्वारा इनोवा कार को बाद में पकड़ लिया गया. इसकी जानकारी पुलिस ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version