East Singhbhum : चाकुलिया में मेला से लौट रहा युवक बाइक समेत नहर में गिरा, मौत
उदाल गांव के पास बुधवार रात में हुई दुर्घटना, कालापाथर के बुकाइडीह टोले का रहने वाला था लखींदर
चाकुलिया. चाकुलिया की कालापाथर पंचायत के उदाल गांव में पहली जनवरी की रात में सड़क दुर्घटना में 27 वर्षीय युवक लखींदर नायक की मौत हो गयी. लखींदर कालापाथर पंचायत के बुकाइडीह टोला का रहने वाला था. उसकी मौत के बाद माता-पिता, पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सड़क पर उभरे गड्ढे में अनियंत्रित हुई बाइक
जानकारी के अनुसार पहली जनवरी को लखींदर पास के एक गांव में मेला देखने गया था. रात को लौटने के दौरान सड़क पर बने गड्ढे में बाइक अनियंत्रित हो गयी और लखींदर सीधे 10 फीट गहरी नहर में बाइक समेत जा गिरा. लखींदर बाइक के नीचे दबकर बेहोश हो गया. सारी रात इसी हालत में कड़ाके की ठंड में नहर के भीतर ही पड़ा रहा. राहगीरों की नजर उस पर नहीं पड़ी. सुबह में जब लोगों की नजर उसपर पड़ी, तबतक उसकी जान चली गयी थी. घटना की जानकारी चाकुलिया पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मुखिया शिवचरण हांसदा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम में ले जाने के लिए परिजनों को सहयोग किया. मुखिया ने आर्थिक सहयोग भी किया.
सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, एक का पैर टूटा
चाकुलिया. चाकुलिया-बेंद मुख्य सड़क पर मुड़ाठाकुरा के समीप गुरुवार की देर शाम सड़क किनारे लघु शंका कर रहे बेंद गांव निवासी मनोरंजन राणा को बाइक सवार आकाश दास ने ठोकर मार दी. घटना में दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गया. मनोरंजन राणा का पैर टूट गया. ग्रामीणों ने तत्काल निजी वाहन से दोनों घायलों को चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. सूचना पाकर थाना प्रभारी संतोष कुमार अस्पताल पहुंचे. मामले की पूरी जानकारी ली. डॉ शंपा मन्ना घोष ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया. मनोरंजन राणा को बेहतर इलाज के लिए झाड़ग्राम रेफर कर दिया.बाइक सवार ने गाय को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर
गालूडीह थाना के खड़िया कॉलोनी बसस्टैंड के पास हाइवे पर गुरुवार शाम करीब पांच बजे तेज रफ्तार बाइक गाय से टकरा गयी. इसके बाद एक बरगद पेड़ से जा टकरायी. इससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. स्थानीय लोगों ने हाइवे पेट्रोलिंग 100 नंबर गाड़ी से घायलों को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेजा. यहां दोनों का इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार एमजीएम थाना के उरमाडीह गांव निवासी परवीन महतो (20) और बड़ाकुर्शी पंचायत के पायरागुड़ी गांव के बिरहीगोड़ा टोला निवासी गुरुपद महतो (17) बाइक से गालूडीह की ओर जा रहा था. इसी दौरान खड़िया कॉलोनी के पास बाइक के आगे अचानक एक गाय आ गयी. इससे बाइक टकरा गयी. घटनास्थल पर दोनों युवक घायल अवस्था में काफी देर तक पड़े रहे. घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. फिर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल भेजा गया. एक युवक की हालत अधिक गंभीर है. उसके सिर और कान से खून बह रहा था. वह घटना के बाद बेहोश हो गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है