धालभूमगढ़ में पटाखा से बच्चा झुलसा, एमजीएम रेफर

बरातियों द्वारा छोड़े गये पटाखे से हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:40 PM

धालभूमगढ़.

धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत पानीजिया निवासी मनोरंजन गोप का 8 वर्षीय पुत्र गुरु चरण गोप पटाखा से बुरी तरह झुलस गया. परिजनों ने आनन-फानन में घायल बच्चे को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया. यहां से प्राथमिक इलाज के बाद एमजीएम रेफर कर दिया गया. मनोरंजन गोप ने बताया कि बुधवार को परिवार में शादी समारोह था, जिसमें बरातियों द्वारा छोड़े गये पटाखे को सुबह बच्चों के साथ उनका पुत्र गुरुचरण चुन रहा था. जले हुए पटाखों से बारूद निकाल कर उसने एक गिलास में इकट्ठा किया और उसमें आग लगा दी. इससे जोरदार विस्फोट हुआ. उसके मुंह से पैर तक बुरी तरह झुलस गया. बच्चा चीखने लगा, तो पिता मनोरंजन दौड़कर घर से निकले. घायल बच्चे को एक निजी वाहन से अनुमंडल अस्पताल लाया. मनोरंजन ने बताया कि एमजीएम में बच्चे का इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति पहले से बेहतर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version