पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा में बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से 3 महिलाओं की मौत

पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा में मिट्टी धंसने से 3 आदिवासी महिलाओं की मौत हो चुकी है. जबकि 4 लोग घायल हैं. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

By Sameer Oraon | April 10, 2024 1:58 PM
an image

पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ. माटिहाना पंचायत के धरमपुर गांव में मिट्टी धंसने से 3 संताली आदिवासी महिलाओं की मौत हो गयी है. जबकि चार महिलाएं घायल हैं. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी है. फिलहाल शव को बाहर निकालने का प्रयास जारी है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

खोड़ी मिट्टी लाने के लिए गांव से 2 किलो मीटर दूर गयी थी महिलाएं

जानकारी के मुताबिक सभी महिलाएं बहरागोड़ा के बनियाकूदर की रहने वाली है. बुधवार दोपहर गांव की 8 महिलाएं घर को पेंट करने वाली खोड़ी मिट्टी लाने के लिए अपने घर से दो किलोमीटर दूर धरमपुर गांव गयी हुई थी. लेकिन उनमें से 7 महिलाएं वहां पर बने गढ्ढे में उतरी. उसी वक्त मिट्टीनुमा टीला भरभरा कर गिर गया. जिससे 3 महिलाओं की मौत हो गयी. जबकि 4 महिलाएं घायल हो गयी. 1 महिला ऊपर ही रहने के कारण बाल बाल बच गयी. मृतकों की पहचान मंजू किस्कू(33), सुशीला सोरेन (31), आलो मोनी टुडू (34) के रुप में हुई है. जबकि घायलों में चीता मुर्मू (30), रायमनी हांसदा(15), कमाली मुर्मू(19), सलमा टुडू(32) शामिल हैं.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: पूर्वी सिंहभूम के चाईबासा बस स्टैंड के पास से 9 लाख व केशरपुर चेकपोस्ट से 5 लाख से अधिक कैश जब्त

शव को बाहर निकालने का प्रयास जारी

सूचना मिलने तक मृतकों के शवों को निकालने का प्रयास जारी है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और वहां पर मौजूद लोगों से जानकारी ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी है. वहीं, मृतकों के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

Exit mobile version