East Singhbhum News : पेड़ से टकरायी स्कूटी के परखच्चे उड़े, दो युवक गंभीर

पोटका-हेंसलबिल मुख्य सड़क पर शीतल होटल के पास हुआ हादसा, घायल किये गये रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 11:26 PM

पोटका.

पोटका थाना क्षेत्र के पोटका-हेंसलबिल मुख्य सड़क पर शीतल होटल के पास अनियंत्रित स्कूटी पेड़ से टक्करा गयी, जिससे स्कूटी सवार चांदपुर पंचायत के धोलाडीह निवासी जयदेव सरदार व सुनील सरदार गंभीर रूप से घायल हो गये. यह घटना बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास की है. जानकारी के अनुसार, जयदेव व सुनील एक ही स्कूटी पर सवार होकर हेंसलबिल से पोटका जा रहे थे. इस टक्कर में स्कूटी के परखच्चे उड़ गये, वहीं, दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी झामुमो कार्यकर्ता किशन गुप्ता को दी, जिसके बाद श्री गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पोटका पुलिस घटनास्थल पहुंची व ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को जीप से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटका में भर्ती किया. सीएचसी में चिकित्सक ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया.

पटमदा : टेंपो के धक्के से बाइक सवार राजमिस्त्री गंभीर, एमजीएम रेफर

पटमदा.

पटमदा के जलडहर निवासी राजेन सहिस (35) बुधवार को मुख्य सड़क स्थित अगाढ़ा पोल के समीप एक टेंपो की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे माचा सीएचसी में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. इस संबंध में झामुमो नेता सुभाष कर्मकार ने बताया कि राजेन सहिस राजमिस्त्री का काम करता है. बुधवार की दोपहर घर में खाना खाने के बाद बाइक से काम करने के लिए माचा गांव जा रहा था कि रास्ते में हादसा हुआ. हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट लगी है. सूचना पाकर पहुंचे पटमदा पुलिस ने घायल व्यक्ति का हालचाल लेने के बाद दुर्घटना में शामिल टेंपो व बाइक को जब्त करते हुए थाना लाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version