घाटशिला : टाेल प्लाजा पर ड्राइवर से बदसलूकी, माफी मांगने पर मामला शांत
गालूडीह : पुतड़ू टोल प्लाजा के कर्मियों पर ड्राइवर संग गाली-गलौज का आरोप, हंगामा
गालूडीह. पुतड़ू टोल प्लाजा के कुछ कर्मियों पर रविवार रात करीब आठ बजे पहले ड्राइवर से, फिर स्थानीय युवकों से गाली-गलौज करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया. इससे टोल प्लाज में हंगामा खड़ा हो गया. इसके बाद देर रात माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार, रविवार रात पुतड़ू गांव का एक पुआल लदा पिकअप वैन पुतड़ू टोल प्लाजा में टोल कटवाने के लिए रुका. पिकअप वैन में पुआल लोड था. जिसके कारण चालक पिकअप वैन को टोल से कुछ दूरी पर खड़ा कर चालक पिकअप वैन का नंबर कागज पर लिखकर टोल कटवाने के लिए आया. इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद टोल कर्मियों ने चालक के साथ अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए बेवजह गाली-गलौज की. इसके बाद ड्राइवर के पक्ष में आये लोगों के साथ गलत व्यवहार दिया. जिसके बाद टोल प्लाजा के मैनेजर दीपक कुमार, टोल प्लाजा कर्मी और युवकों के बीच बैठक हुई. जहां कर्मियों द्वारा युवकों से माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है