16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसाबनी:बाबातिलका माझी की मूर्ति क्षतिग्रस्त मामले में दो आरोपी गिरफ्तार,एकफरार

17 जी-7 गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी देते थाना प्रभारी.प्रतिनिधि,

मुसाबनी. सुरदा क्रॉसिंग चौक में स्वाधीनता सेनानी बाबा तिलका मांझी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना का एक अन्य आरोपी फरार है. पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. पुलिस ने सुरदा क्रॉसिंग चौक में चिकन पकोड़ा की दुकान चलाने वाले राहुल कर्मकार और मनोहर दास को गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को उनके सुरदा क्रॉसिंग स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. जानकारी हो 12 मई की रात 10.35 बजे क्रॉसिंग स्थित बाबा तिलका मांझी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. घटना की जानकारी 13 मई की सुबह मिलने से ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सड़क पर उतरकर रोष जताया. घटना के दोषियों को गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. 13 मई को सौहदा के ग्राम प्रधान दिलीप हेंब्रम के आवेदन पर मुसाबनी थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ. पुलिस ने सुरदा क्रॉसिंग की एक दुकान में लगी सीसीटीवी की फुटेज देखी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन संदिग्धों को इस घटना में शामिल होने की जानकारी प्राप्त की. थाना में अज्ञात के विरुद्ध 153 ए ,295 ,427 भादवि तथा 3 सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ. वरीय पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. डीएसपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी और जिला पुलिस के जवानों ने दो आरोपियों को सुरदा क्रॉसिंग स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस चार दिनों में घटना में शामिल अभिव्यक्तियों को गिरफ्तार कर इस कांड का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार आरोपीयों के पास से दो मोबाइल जब्त हुए हैं. गिरफ्तार राहुल कर्मकार और मनोहर दास ने अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस को बताया कि तीनों शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया था. एक व्यक्ति मूर्ति स्थल पर एक पत्थर के सहारे पहुंचा और मूर्ति को पीछे से धक्का देकर क्षतिग्रस्त कर दिया. अन्य दो बाहर रहकर निगरानी कर रहे थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी वहां फरार हो गयो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें