बहरागोड़ा. बहरागोड़ा का मॉडल स्कूल भवन करीब 10 वर्षों से अधूरा है. यह स्कूल प्रखंड मुख्यालय हिंदी मवि परिसर में चलता है. वहां कमरों के अभाव में पेड़ के नीचे कक्षा चलती है. इस मामले में मंत्री रामदास के आदेश पर विभाग ने संवेदक को कार्रवाई के लिए नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया कि कार्रवाई के लिए आपके कार्यों की अंतिम मापी 15 जनवरी 2025 को होगी. कनीय, सहायक और कार्यपालक अभियंता मापी कर रिपोर्ट देंगे. आप स्वयं या अपने प्रतिनिधि को मापी में भेजें, अन्यथा ने आपकी अनुपस्थित में मापी होगी.
प्रभात खबर ने मामला उठाया, तो मंत्री ने जांच की थी
ज्ञात हो कि इससे संबंधित खबर प्रकाशित होने पर 30 दिसंबर को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने बहरागोड़ा के पाटबेड़ा मौजा में स्थित अर्ध निर्मित मॉडल स्कूल का जायजा लिया था. मंत्री ने अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. इसपर राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने कार्य के संवेदक एमएस हाइवे कंस्ट्रक्शन को नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि 17 फरवरी 2015 को 3,10,66,561 रुपये में काम सौंपा गया. इसे 18 माह में पूरा करना था, लेकिन आज भी अधूरा है. आपको 2,92,72,313 रुपये का भुगतान नवंबर 2018 तक कर दिया गया. इसके पूर्व सात बार रिमाइंडर भेजा गया था. अब शिक्षा विभाग कार्रवाई को बाध्य है. मंत्री ने संवेदक के साथ हुए एकरारनामा को विखंडित कर विधि समस्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. मंत्री के एक्शन के बाद अभिभावकों में हर्ष है. अभिभावकों ने उक्त विद्यालय की समस्या को लेकर न्यायालय में याचिका दायर की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है