गालूडीह में लकड़ी माफिया सक्रिय, काट रहे जंगल
सीताडांगा के बाद हलुदबनी से बरामद हुआ लकड़ी का भंडार, वनपाल बोले- सीओ जांच कर रिपोर्ट देंगी, तो लकड़ियां जब्त होंगी, सीओ ने कहा- किसी रैयत ने नहीं ली पेड़ काटने की अनुमति
गालूडीह. गालूडीह क्षेत्र में पत्थर, बालू के साथ-साथ लकड़ी का अवैध कारोबार पनप रहा है. माफिया तत्व सक्रिय हो गये हैं. बीते 28 अप्रैल को सीताडांगा गांव में लाखों की दो ट्रक लकड़ियां जब्त हुई थीं. वहीं, सप्ताह भर बाद फिर बाघुड़िया पंचायत के हलुदबनी के पास काट कर रखी लकड़ियों को वन विभाग ने छापामारी कर जब्त किया. सीताडांगा में पूर्वी सिंहभूम के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में छापामारी हुई थी. वहीं, हलदुबनी में वनपाल बलराम सिंह मुंडा के नेतृत्व में छापामारी हुई. वनपाल बलराम सिंह मुंडा ने बताया कि करीब पांच ट्रैक्टर लकड़ियां मिली हैं. इसकी जानकारी सीओ घाटशिला को दी गयी है. सीओ जांच कर रिपोर्ट देंगे, तो लकड़ियां जब्त होगी. इस संबंध में घाटशिला की सीओ निशात अंबर ने बताया कि वन विभाग से सूचना मिली है. शनिवार को अंचल कर्मियों को जांच का आदेश दिया गया है. रविवार तक वन विभाग को रिपोर्ट मिल जायेगी. सीओ ने कहा कि हलुदबनी क्षेत्र में किसी रैयत ने लकड़ी काटने की अनुमति नहीं ली है. यह अवैध है. लकड़ियां जब्त होंगी.
रैयत की आड़ में माफिया काट रहे जंगल
जानकारी के अनुसार, रैयत की आड़ में माफिया जंगल काट रहे हैं. रैयत में इतनी अधिक संख्या में कहीं पेड़ नहीं है. सूत्र बताते हैं कि जंगल से कई पेड़ काट कर रैयत में मिला कर दिखाया जा रहा है. इसकी जांच होगी, तो चौंकाने वाले मामले आयेंगे.सीताडांगा मामले में पांच पर मामला दर्ज
वनपाल बलराम सिंह मुंडा ने बताया कि सीताडांगा में मिली दो ट्रक लकड़ी के मामले में जांच के बाद पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें सृष्टिधर महतो, भवानी गोप, धनंजय गोप, मितसेन कर्मकार और लखी महतो शामिल हैं. सभी गालूडीह क्षेत्र के गांवों के रहने वाले हैं. सभी लकड़ी के कारोबार से जुड़े हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है