East Singhbhum news : घाटशिला में आवेदन के छह महीने के बाद भी नहीं मिला ‘मंईयां’ का लाभ, कार्यालय का चक्कर लगा रहीं महिलाएं
बीडीओ ने दिया आश्वासन, पोर्टल खुलने पर कारण का पता लगेगा, 15-20 किमी दूर गांवों की महिलाएं अक्सर प्रखंड कार्यालय पहुंच रहीं
घाटशिला. घाटशिला प्रखंड के विभिन्न गांवों की दर्जनों महिलाएं अबतक मंईयां सम्मान योजना से वंचित हैं. ये महिलाएं 15-20 किमी दूरी तय कर लगातार प्रखंड कार्यालय का चक्कार लगा रही हैं. सोमवार को भी कई महिलाएं घाटशिला प्रखंड कार्यालय पहुंची थीं. महिलाएं ने बीडीओ यूनिका शर्मा से मिलकर बताया कि आवेदन देकर थक गये हैं, लेकिन योजना का लाभ नहीं मिला है. महिलाओं की बात सुनकर बीडीओ ने बताया कि जबतक पोर्टल (आवेदन का माध्यम) नहीं खुलता है, तबतक कुछ भी कहना मुश्किल है. पोर्टल खुलने के बाद ही पता चलेगा कि किस कारण से योजना की राशि महिलाओं के खाते में नहीं आ रही है. इसके पूर्व भी गड़बड़ी हुई थी. इसमें सुधार कर जिला में प्रस्ताव भेजा गया था. इसके बाद महिलाओं के खाते में राशि आनी शुरू हुई. निश्चित रूप से सुधार के बाद राशि आनी शुरू होगी. प्रखंड मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर आसना, बडड़ीह, ढांगाकमल, शिरिशबनी, गालूडीह क्षेत्र की महुलिया और उल्दा पंचायत के विभिन्न गांवों से महिलाएं प्रखंड कार्यालय आयी थीं. आसना पंचायत की चंपा सोरेन, कपड़ा, शांति सोरेन, निशु माडी, संगीता माडी, बीजो सोरेन, सुमी मुर्मू,, शुरू वाली हांसदा, पार्वती हांसदा, माही मुर्मू, पूर्णिमा टुडू ,माधवी हांसदा, चाइना मंडल ने बताया कि एक अगस्त, 2024 को आवेदन दिया था. नौ अगस्त को आवेदन ऑनलाइन हुआ. इसके बावजूद आज तक हम लोगों को मंईयां सम्मान की राशि नहीं मिली. कई बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है