East Singhbhum : 30वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता, एग्रिको वारियर्स को चाकुलिया और आरआर स्पोर्टिंग को बहरागोड़ा किंग्स ने किया पराजित
एग्रिको वारियर्स को चाकुलिया स्पोर्टिंग चाकुलिया ने 26 रनों से और दूसरे मैच में आरआर स्पोर्टिंग भुइयांडीह को बहरागोड़ा किंग्स ने चार विकेट से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया.
घाटशिला. मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेली जा रही 30वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गये मैचों में एग्रिको वारियर्स को चाकुलिया स्पोर्टिंग चाकुलिया ने 26 रनों से और दूसरे मैच में आरआर स्पोर्टिंग भुइयांडीह को बहरागोड़ा किंग्स ने चार विकेट से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया. प्रथम मैच में एग्रिको वारियर्स का मुकाबला चाकुलिया स्पोर्टिंग से हुआ. टॉस एग्रिको की टीम ने जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया. चाकुलिया स्पोर्टिंग की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 105 रन बनाया. विशाल पांच छक्के और एक चौके की मदद से 40 रन बनाये. दानी दो चौके और दो छक्कों की मदद से 20 रन बनाये. एग्रिको के गेंदबाज अभिषेक दो और कर्ण ने एक विकेट लिये. जवाब में एग्रिको वारियर्स की टीम 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 81 रन बना कर मैच 26 रनों से हार गयी. धीरज चार छक्के और तीन चौकों की मदद से 37 रन और विवेक दो चौकों की मदद से 17 रन बनाया. चाकुलिया के गेंदबाजों में अकरम ने तीन और रोहित ने दो विकेट चटकाये. मैन ऑफ द मैच चाकुलिया स्पोर्टिंग के विशाल को मिला. अंपायर जेके मिश्रा और एस मुखी थे.
दूसरे मैच में आरआर स्पोर्टिंग भुइयांडीह का मुकाबला बहरागोड़ा किंग्स से हुआ. टॉस आरआर की टीम ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.1 ओवर में 74 रन बना कर आउट हो गयी. नीरज चार छक्के और तीन चौकों की मदद से 37 रन बनाये. गेंदबाजी में बहरागोड़ा किंग्स के उत्पल ने घातक गेंदबाजी करते हुए आरआर के पांच खिलाड़ियों को सस्ते में पैवेलियन का रास्ता दिखाया. निशिकांत ने एक विकेट लिए. जवाब में बहरागोड़ा किंग्स की टीम 7.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 78 रन बना कर मैच चार विकेट से जीत लिया. चिकु तीन छक्कों की मदद से 24 रन बना कर नाबाद रहे. सरफराज ने एक छक्के और एक चौके की मदद से 12 रन बनाये. आरआर के गेंदबाज गौतम ने तीन और हेमंत ने दो विकेट चटकाये. अंपायर ए चटर्जी और ए राउल थे. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बहरागोड़ा के उत्पल को मिला.आज के मैच :
केकेसीसी दामपाड़ा, घाटशिला और एवरग्रीन जमशेदपुर, फाइटर इलेवन घाटशिला और जेपी इलेवन सोनारी के बीच खेला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है