घाटशिला कॉलेज : इंटर के तीनों संकाय में सीटें बढ़ाकर नामांकन शुल्क में 50 प्रतिशत की कटौती हो, विद्यार्थियों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश
एआइडीएसओ ने जैक सचिव के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
घाटशिला. एआइडीएसओ की घाटशिला कॉलेज कमेटी ने सदस्य सुमित बिसई और दुर्गा सोरेन के नेतृत्व में सोमवार को जैक सचिव के नाम घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा. इंटर के तीनों संकायों में सीट बढ़ाने, नामांकन शुल्क में 50 प्रतिशत की कमी करने की मांग की. कहा गया कि घाटशिला महाविद्यालय में आदिवासी व सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से छात्र-छात्राएं आते हैं. इंटर में सीटें काफी कम हैं. पिछले वर्ष तीनों संकाय में 2500 से अधिक सीटें थीं. इसवर्ष लगभग 85 प्रतिशत सीट में कटौती की है. यह विद्यार्थियों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश है. कोरोना महामारी के दौरान नामांकन शुल्क में वृद्धि हुई थी. यह विद्यार्थियों के साथ अन्याय है. सीट में कटौती और शुल्क वृद्धि से छात्र-छात्राएं हताश और निराश हैं. मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
मौके पर एआईडीएसओ घाटशिला लोकल कमेटी के सचिव मंडली सदस्य जगदीश माहली, कार्तिक दास, सूरज बारी, प्रकाश माहतो, रीमा मुंडा, समी मुंडा, अभिलाष हांसदा, विक्रमादित्य पाल, भुवन धीवर, कंचन सीट, सयान गिरि, विकास हांसदा, ताराश हांसदा समेत कमेटी सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है