East Singhbhum News : इको हैकथॉन में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगा अक्षय

17 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होगी इको हैकथॉन

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 11:40 PM

पटमदा. आदिवासी उच्च विद्यालय बांगुड़दा का गुरुवार को जेसीइआरटी (झारखंड काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग) की टीम ने विजिट किया. टीम विद्यालय के छात्र अक्षय कुमार से मुलाकात की. अक्षय को 17 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली इको हैकथन में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. इसमें अक्षय अपना आइडिया राष्ट्रीय स्तर पर साझा करेंगे. मालूम हो कि अक्षय चार लाख से ज्यादा सुझाव में 2 लाख के करीब सुझाव पर्यावरण, वन एवं जल मंत्रालय को समर्पित किया था. उसमें से करीब 100 सुझावों का इसमें स्थान प्राप्त हुआ है. अक्षय ने वातावरण से हाइड्रोजन को दहन कर जल एवं विद्युत बनाने का आइडिया साझा किया था. इसी सिलसिले में झारखंड जेसीइआरटी के पदाधिकारी गौरव कुमार ने अक्षय कुमार का इंटरव्यू लिया. उन्होंने कहा कि छात्र अक्षय कुमार अब विद्यालय के साथ साथ झारखंड का गौरव है. उन्होंने विद्यालय एवं अक्षय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

विद्यालय के लिए गौरव का पल : प्राचार्य

प्राचार्य सुजीत सेठ ने कहा कि वास्तव में ये विद्यालय के लिए गौरव का पल है. अब दिल्ली में विद्यालय का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. इको क्लब के नोडल शिक्षक विवेकानंद दरिपा ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ प्रकृति के साथ नवाचार करना चाहिए. छिपे प्रतिभा को निखारने का काम का जिम्मा हर शिक्षक को उठाना चाहिए. शिक्षक जयंत रजक ने कहा कि अक्षय एक होनहार, मृदुभाषी एवं सरल छात्र है. वह अपने बुआ के घर में रहकर पढ़ाई करता है. फूफा वकील राम इसी विद्यालय के लैब इंस्ट्रक्टर के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि अक्षय देर रात तक पढ़ता है. उसे सोने के लिए कहना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version