9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum : आंगनबाड़ी, अस्पताल और जविप्र दुकान की जांच हुई, एक किलो चावल कम देने की शिकायत

आइटीडीए के डॉयरेक्टर ने किया ने किया उलदा में योजनाओं का किया निरीक्षण, आइटीडीए डायरेक्टर ने आंगनबाड़ी में बच्चों के साथ किया भोजन

गालूडीह. पूर्वी सिंहभूम जिले के आइटीडीए डायरेक्टर आइएएस दीपंकर चौधरी ने शनिवार को उलदा पंचायत का निरीक्षण किया. टीम में घाटशिला की बीडीओ यूनिका शर्मा, सीओ निशात अंबर, एमओ महेश प्रसाद सिंह, अंचल निरीक्षक सुरेश राम, राजस्व उप निरीक्षक किशन कुमार राय, वनरक्षी मधुसूदन गोराई, पंचायत सेवक अंकिता कुमारी, रोजगार सेवक मानस माइती, जेई गौरव गुप्ता आदि शामिल रहे. टीम सबसे पहले आंगनबाड़ी केंद्र बेड़ाहातु पहुंची. केंद्र में बच्चों की उपस्थिति पंजी, टीएचआर पंजी, शौचालय, बच्चों की पोशाक, रसोइघर, गार्डन, बिजली सहित बच्चों को मेनू के अनुसार खाद्य पदार्थ मिलता है या नहीं, इसकी जानकारी केंद्र की सेविका पुणेश्वरी महतो से ली. उन्होंने ने बच्चों के साथ भोजन किया. बच्चों से भी पूछा, खाना पसंद आया ?

बेड़ाहातू 15वें वित्त आयोग की योजनाओं का निरीक्षण

उलदा पंचायत में 15वें वित्त आयोग के तहत चल रही योजनाओं का निरीक्षण किया. मनरेगा से बागवानी को देखा. तुलसी स्वयं सहायता समूह बेड़ाहातु की महिलाओं से मिले. इसके बाद टीम जन वितरण प्रणाली दुकान चंद्ररेखा पहुंची. उन्होंने लाभुकों के बीच चावल वितरण की जानकारी ली. महिला लाभुकों ने एक किलो चावल कम देने की शिकायत की. उन्होंने जन वितरण प्रणाली दुकानदार को चेतावनी दी कि अगर लाभुकों को कम चावल मिला, तो दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा.

बंद आइटीआइ कॉलेज खुलवाने की मांग

इस दौरान कोड़ासाई में स्वास्थ्य केंद्र और उलदा पंचायत भवन का निरीक्षण किया. मुखिया लालमोहन सिंह ने उलदा स्थित बंद पड़े आइटीआइ कॉलेज को खुलवाने को कहा, ताकि स्थानीय विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बाहर जाना न पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें