East Singhbhum News : अंजलि लागुरी मिस और विवेक बने मिस्टर फ्रेशर्स
रंभा कॉलेज में 2024-26 के विद्यार्थियों के लिए किया गया अभिनंदन समारोह
हाता. रंभा कॉलेज में सत्र 2024 – 26 के विद्यार्थियों के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. सत्र 2024-26 के विद्यार्थियों के बीच रैंप वॉक और प्रश्नावली सेशन रखा गया. छात्रों में मिस्टर फ्रेशर्स विवेक दोराइबुरू और मिस फ्रेशर्स अंजलि लागुरी बनी. प्रो डॉ दिनेश यादव और रश्मि लुगून ने विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान और पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर आधारित प्रश्न पूछे. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक गीत-नृत्य, कविता और शायरी प्रस्तुत किया. सचिव गौरव बचन ने सभी विद्यार्थियों को इस नवीन शैक्षणिक यात्रा के लिए शुभकामना दी. प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि विद्यार्थी समाज और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व बोध को समझें. संवेदनशील, मानवीय गुणों से युक्त मनुष्य बनें. इस मौके पर डॉ सतीश चंद्र, डॉ दिनेश यादव, डॉ सुमनलता, डॉ गंगा भोला, अमृता सुरेन, मंजू गागराई, अजय यादव, संदीप सिंह, बबीता कुमारी, दीपाली मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है