घाटशिला : एएनएम का 15 साल से नहीं बढ़ा मानदेय

काशिदा के न्यू बोर्न केयर यूनिट में चार एएनएम 15 साल से सेवा दे रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 11:49 PM

घाटशिला. घाटशिला के काशिदा में 2009-10 में न्यू बोर्न केयर यूनिट की स्थापना की गयी. लगभग 15 वर्षों से क्षेत्र के नवजातों के लिए यह यूनिट वरदान साबित हो रहा है. इस यूनिट में एएनएम के रूप में स्नेहलता राव, कुनीता केरकेट्टा, एलिस और अज्जू कुजूर 15 साल से सेवा दे रही हैं. सभी ने बताया कि हमलोग 15 साल से यूनिट में सेवा दे रही हूं. अभी तक हमलोगों को स्थायी नहीं किया गया है. मानदेय में भी वृद्धि नहीं हुई है. अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ आरएन सोरेन ने बताया कि यूनिट इस क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रहा है. अस्पताल में काम करने वाली एएनएम सेवा भावना से निश्चित रूप से काम करती हैं. उनकी मानदेय में वृद्धि और स्थायी तो सरकार ही कर सकती है. इसमें वे कुछ नहीं कर सकते हैं. यूनिट को नये सिर से निर्माण किया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी फोटोथेरेपी मशीन है, जो जौंडिस से पीड़ित नवजातों के इलाज में काम आता है. एएनएम ने बताया कि यूनिट में नयी मशीन लगायी गयी है. इसमें 6 बेबी बर्नर और 6 फिजियोथेरेपी युक्त बेबी बर्नर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version