East Singhbhum : बगलामुखी मंदिर में वार्षिक पूजा शुरू, कलश यात्रा

मौके पर भंडारा का आयोजन किया गया. दोपहर एक बजे से विश्व शांति महायज्ञ का शुभारंभ हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 12:02 AM
an image

मुसाबनी. मुसाबनी की मेढ़िया स्थित श्री श्री पीतांबरी बगलामुखी मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिक पूजा और विश्व शांति महायज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ हुआ. सुबह में मंदिर से गाजे बाजे के साथ 108 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा का नेतृत्व उमाकांत त्रिपाठी, अभय मिश्रा, चितरंजन मुखर्जी, लालू सिंह, कृष्णा पातर, कालीचरण पातर, बिरंची महतो ने किया. लगभग दो किलोमीटर पैदल चलकर महिलाओं ने कंपनी तालाब से कलश में जलभर कर मंदिर पहुंची. मंदिर में कलश स्थापित कर वार्षिक पूजा शुरू हुई. इस मौके पर भंडारा का आयोजन किया गया. दोपहर एक बजे से विश्व शांति महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. पंडित गिरजा शंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में मुरारी मोहन मिश्रा, सुभाष पति, अविनाश षाड़ंगी, अभय मिश्रा, लालू वर्मा ने विश्व शांति महायज्ञ में हवन पूजन किया. आरती में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version