एमजीएम में एंटी रेबीज वैक्सीन खत्म, मरीजों का हंगामा

एमजीएम अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन खत्म हो गया है. जिसके कारण कई लोग बिना इंजेक्शन लिए वापस चले गये

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 7:45 PM
an image

कुत्ते के काटने के आधा दर्जन मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे अस्पताल

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

शहर में आवारा कुत्तों से लोग काफी परेशान है. सुबह से शाम तक शहर में दर्जन भर से ज्यादा चौक-चौराहों पर कुत्तों का आतंक देखने को मिलता है. गली-चौराहों पर घूम रहे कुत्ते खूंखार होते जा रहे हैं. यही कारण है कि एमजीएम अस्पताल में प्रतिदिन आधा दर्जन से अधिक लोग एंटी रेबीज वैक्सीन लेने के लिए आ रहे हैं. शनिवार को भी 14 लोग वैक्सीन लेने के लिए आये थे, जिसमें आठ लोग पुराने व छह मरीज नये थे. अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि एंटी रेबीज वैक्सीन खत्म हो गयी है. वैक्सीन रूम में तैनात नर्सों ने लोगों से कहा कि आप सदर अस्पताल में जाकर वैक्सीन लें. उसके बाद उपस्थित मरीजों द्वारा हंगामा किया गया. इसकी जानकारी मिलने पर होमगार्ड के जवानों ने आकर किसी तरह उन लोगों को शांत कराया. उसके बाद वे लोग चले गये. अस्पताल के अधीक्षक डॉ शिखा रानी ने बताया कि अस्पताल में शनिवार को ही एंटी रेबीज वैक्सीन खत्म हुई है. इसके लिए विभाग को लेटर भेजा जा चुका है. वैक्सीन रांची कॉरपोरेशन से आना है. सोमवार तक अस्पताल में वैक्सीन उपलब्ध हो जायेगी. इसके बाद मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.

सदर अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध

सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बताया कि जिले के सदर अस्पताल व सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध है. अगर किसी को कुत्ता काटता है, तो वे आकर वैक्सीन ले सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version