Loading election data...

टाटा स्टील फाउंडेशन के अधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण किया

केरुकोचा स्थित आसेका द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय का टाटा स्टील फाउंडेशन के सीनियर मैनेजर शिव शंकर कंडेयांग ने बुधवार को दौरा किया. उन्होंने आवासीय विद्यालय की स्थिति को देखा व प्रबंधन समिति से बातचीत कर जानकारी प्राप्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 9:23 PM
an image

जमशेदपुर.

टाटा स्टील फाउंडेशन के सीनियर मैनेजर शिव शंकर कंडेयांग ने बुधवार को केडूकोचा स्थित आसेका(आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन) द्वारा संचालित खेरवाड़ विद्यागढ़ आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. 18 मौजा के मुडूत माझी बाबा बिंदे सोरेन भी थे. उन्होंने आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर भवन की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही सुविधाओं की जानकारी भी ली. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति को सहयोग करने का आश्वासन दिया. आसेका झारखंड के महासचिव शंकर हेंब्रम ने बताया कि आसेका की ओर पिछले दिनों टाटा स्टील फाउंडेशन को आवासीय विद्यालय की विभिन्न जरूरतों पुरा करने की मांग की गयी थी. मौके पर सुभाष चंद्र मार्डी, महासचिव शंकर सोरेन, कार्यकारिणी सदस्य कन्हाई लाल हेंब्रम, डोमन चंद्र मार्डी, बोदेन चंद्र हांसदा, स्थानीय मुखिया फूलमनी मांडी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version