घाटशिला. मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेली जा रही 30वीं स्व बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गये मैचों में आयुष इलेवन ए मऊभंडार और साहू इलेवन घाटशिला ने मैच जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. आयुष इलेवन का मुकाबला बजरंग वारियर्स से हुआ. टॉस जीतकर आयुष की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण किया. बजरंग की टीम ने 9.5 ओवर में 90 रन पर ऑलआउट हो गयी. संदीप चार छक्कों की मदद से 33 और सचिन तीन छक्कों की मदद से 24 रन बनाये. शिशिर और जितेन ने 3-3 विकेट लिए. आयुष की टीम ने 9.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 91 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत ली. शुभा एक छक्के की मदद से 38 और राजा दो छक्कों की मदद से 15 रन बनाये. सचिन और आदित्य ने 2-2 विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच आयुष इलेवन के शुभा को मिला. दूसरे मैच में इस्ट इलेवन मानगो का मुकाबला साहू इलेवन घाटशिला से हुआ. टॉस साहू इलेवन ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया. इस्ट इलेवन की टीम ने 8.3 ओवर में 62 रन बनाये. शंभु तीन छक्कों और तीन चौकों की मदद से 25 तथा सुजीत दो छक्कों की मदद से 12 रन बनाये. सुजन और डिपला ने 3-3 विकेट चटकाये. साहू इलेवन की टीम ने 4.3 ओवर में 64 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया. खोखन चार छक्कों की मदद से 45 रन और अमर 11 रन बनाकर नाबाद रहे. मैन ऑफ द मैच साहू इलेवन के खोखन को मिला. आज के मैच : एसवाइबीसी जमशेदपुर और केआरसी रुगरीसाई, शक्ति इलेवन केएनडी और इन जॉय इलेवन जमशेदपुर के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है