Video: झारखंड में सर्दी का सितम, ठंड से हाथी का बच्चा हुआ बेहोश, वन विभाग की टीम ने ऐसे की मदद
Baby Elephant Unconscious Due to Cold in Jharkhand: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में भीषण ठंड पड़ रही है. ठंड से हाथी का एक बच्चा बेहोश हो गया. उसे होश में लाने के लिए वन विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
Baby Elephant Unconscious Due to Cold in Jharkhand : झारखंड में सर्दी सितम ढा रहा है. आलम यह है कि हाथी का बच्चा भी ठंड से बेहोश हो जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाना के नरसिंहपुर पहाड़ से सटे डुमकाकोचा गांव के पास रविवार सुबह एक हाथी का बच्चा ठंड लगने से बेहोश हो गया. इसके बाद हाथियों ने नरसिंहगढ़ सड़क को जाम कर दिया. दर्जनों बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया और फसलों को रौंद डाला. 2 बड़े हाथी अपने बच्चे को सूंड से हिलाकर उठाने का प्रयास कर रहे थे. बच्चा जब नहीं उठा, तो दोनों हाथी उग्र हो गये. दर्जन बाइक को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया और उस पर लदी सब्जियां खा गये. दोनों बड़े हाथी इधर-उधर मंडराने लगे. लगातार चिंघाड़ रहे थे. दोनों हाथी गालूडीह से नरसिंहपुर होते हुए बांदवान जाने वाली मुख्य सड़क पर आ गये. सड़क को जाम कर दिया. काफी देर तक मुख्य सड़क पर हाथी खड़े रहे. इससे आवागमन ठप हो गया.
शाम तक हाथी के बच्चे को रेस्क्यू करने का प्रयास करती रही टीम
सूचना पाकर घाटशिला के रेंजर विमद कुमार टीम के साथ डुमकाकोचा पहुंचे. वन विभाग सुबह से शाम तक हाथी के बच्चे को रेस्क्यू करने का प्रयास करता रहा. जब भी वन विभाग की टीम हाथी के बच्चे के पास पहुंचती, दोनों बड़े हाथी दौड़ा देता. काफी मशक्कत के बाद देर शाम को वन विभाग की टीम को सफलता मिली. हाथी के बच्चे को रेस्क्यू कर जमशेदपुर ले जाया गया. यहां बच्चे को स्लाइन चढ़ाया गया.
दोनों हाथी अब भी डुमकाकोचा में
दोनों बड़े हाथी अब भी डुमकाकोचा के पास डेरा डाले है. बच्चे को ले जाने के दौरान दोनों हाथियों ने वन विभाग के वैन को काफी दूर तक खदेड़ा. रात तक दोनों हाथी चिंघाड़ मारते रहे. इससे डुमकाकोचा, नरसिंहपुर, द्वारसीनी, आसनपानी आदि गांवों के ग्रामीण दहशत में हैं. डुमकाकोचा के मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह बताया कि आज सुबह दो बड़ा हाथी और बच्चा सातगुड़ुम नदी पारकर यहां पहुंचा था. सुनील ने बताया कि सुबह में डुमकाकोचा के एक किसान के केला को हाथियों ने खाया. इसके बाद नदी पार करने के बाद बच्चा बिछड़ गया. तबसे दोनों बड़े हाथी उत्पात मचा रहे हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गांव के आसपास घूम रहे हैं हाथी
हाथियों ने कई सब्जी लदे बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया. नदी पार करने के दौरान ठंड लगने से हाथी का बच्चा बेहोश हुआ है. घाटशिला के रेंजर विमद कुमार ने कहा कि हाथी के बच्चे को रेस्क्यू कर लिया गया है. बच्चे को जमशेदपुर ले जाकर इलाज शुरू कर दिया गया है. इसकी सूचना डीएफओ को दे दी गयी है. बच्चे को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. वह काफी सुस्त हो गया है. दोनों बड़ा हाथी गांव के आसपास घूम रहा है. ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है