दिशोम जाहेरगाढ़ में मनाया बाहा महोत्सव
विधायक सविता महतो की बेटी स्नेहा महतो दिशोम बाहा महोत्सव में शामिल हुई. बाहा महोत्सव में मांदर व नगाड़े की थाप पर उसने नृत्य भी किया. साथ ही जाहेरगाढ़ में माथा टेका व प्रसाद के रूप में खिचड़ी ग्रहण किया.
जमशेदपुर. चांडिल गोलचक्कर स्थित दिशोम जाहेरगाढ़ में गुरुवार को बाहा महोत्सव मनाया गया. नायके बाबा (पुजारी) ने पूजा-अर्चना कर सखुआ फूल लोगों के बीच वितरित किया. लोगों ने सुख-शांति की कामना के लिए जाहेरगाढ़ में माथा टेका व प्रसाद के रूप में खिचड़ी ग्रहण की. आदिवासी समाज के लोगों ने मांदर व नगाड़े की थाप पर बाहा नृत्य किया. इस दौरान विधायक सविता महतो के बेटी स्नेहा महतो भी पारंपरिक आदिवासी परिधान में महोत्सव में शामिल हुईं. उन्होंने मांदर व नगाड़े की थाप नृत्य भी किया. स्नेहा महतो खुदियाडीह व गांगुडीह में आयोजित सरहुल पर्व में भी शामिल हुईं. इस मौके पर संयोजक गुरुचरण किस्कू, सह संयोजक चारूचांद किस्कू, ताराचांद मांझी, पूर्व जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायेक, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, गुरुपद हांसदा, सुगी हांसदा, बैधनाथ टुडू, सुदामा हेंब्रम आदि उपस्थित थे.