बिष्टुपुर गोपाल मैदान में बाहा-सरहुल पर्व आज

आदिवासी युवा संगठन के सदस्यों ने रविवार को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में आयोजित बाहा-सरहूल पर्व पर चर्चा किया

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 7:52 PM

फोटो…

कोल्हान के जनजातीय समाज के युवाओं का होगा जमावड़ा

जमशेदपुर.

बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में रविवार को आदिवासियों का प्रकृति की उपासना का महापर्व बाहा-सरहुल मनाया जायेगा. इसका आयोजन आदिवासी युवा संगठन द्वारा किया जायेगा. शनिवार को बाहा-सरहुल कार्यक्रम की तैयारी की अंतिम बैठक हुई. संगठन के अध्यक्ष हरिराम मुर्मू ने बताया कि इस पर्व पर कोल्हान के आदिवासी समाज के हो, संताल, मुंडा, भूमिज समेत अन्य जनजातीय समाज के हजारों युवा पहुंचेंगे. नृत्य दल पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ शामिल होंगे. आदिवासी समाज के युवा एक-दूसरे का हाथ थामे पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप पर नृत्य कर आपसी एकता व अखंडता को बनाये रखने का संदेश देंगे. उन्होंने बताया कि बाहा-सरहुल पर्व के आयोजन का मुख्य मकसद युवाओं को अपनी भाषा-संस्कृति व माटी से जोड़कर रखना है. साथ ही रोजी-रोजगार के लिए विभिन्न क्षेत्रों में काबिज होने के लिए प्रोत्साहित करना है. तैयारी बैठक में हरिराम टुडू, अरुण मुर्मू, बुधराम बेसरा, भीमसेन मुर्मू, कांतो मुर्मू, सचिन सामद, निर्मल किस्कू, सुमित किस्कू, सागेन बेसरा, गोविंद सोरेन, अजय टुडू, सीता सोरेन, प्रदीप मुर्मू, करन टुडू, दाखिन सोरेन समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version