East Singhbhum News : बहरागोड़ा व पाथरी लैंपस के गोदाम भरा, दो दिनों से धान खरीद बंद, किसान परेशान

दोनों लैंपसों में अबतक 70 किसानों ने बेचा 5456 क्विंटल धान, राइस मिलरों से टाइ अप नहीं होने से बढ़ी परेशानी, मिलर धान ले जायेंगे, तब किसानों को आधी राशि मिलेगी

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 12:17 AM

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा और पाथरी लैंपस के धान खरीद केंद्र का गोदाम धान से भर गया है. इसके कारण दो दिनों से किसानों से धान खरीद बंद है. दोनों केंद्रों में अबतक 70 किसानों ने 5456 क्विंटल धान बेचा है. बहरागोड़ा से 51 किसानों ने 4041 क्विंटल और पाथरी से 19 किसानों ने 1415 क्विंटल धान बिक्री की है.

जानकारी के अनुसार, धान खरीद केंद्र से राइस मिलरों का गठजोड़ (टाइ अप) नहीं होने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है. हालांकि, कागजात को अधिकारी के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा गया है. मिलर को धान भेजने के बाद किसानों को धान का आधा मूल्य भुगतान होता है.

केंद्र से निराश होकर लौट रहे किसान

इधर, किसानों का कहना है कि विगत दो दिनों से धान खरीद बंद है. इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. किसान धान लेकर केंद्र पहुंच रहे हैं, मगर निराश होकर लौटना पड़ रहा है. वाहन भाड़ा व मजदूरी खर्च दोगुना भुगतना करना पड़ रहा है.

एक-दो दिनों में सुचारू होगी व्यवस्था

बहरागोड़ा लैंपस के प्रभारी असित कुमार दे ने कहा कि मिलर के साथ टाइअप नहीं होने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है. इसे लेकर उच्च अधिकारी के हस्ताक्षर के लिए कागजात भेजा गया है. एक-दो दिन के अंदर सुचारू रूप से धान की खरीदी होगी.

मकर पर्व के लिए स्थानीय व्यापारियों को धान बेच रहे किसान

जानकारी हो कि बहरागोड़ा प्रखंड कृषि प्रधान क्षेत्र है. यहां के लोगों की आय का मुख्य स्रोत खेती है. उक्त धान को बेचने के बाद गरमा धान की खेती में जुट जाते हैं. समस्या के कारण इस बार किसान गरमा धान की खेती में पिछड़ जायेंगे. इसके साथ क्षेत्र के किसान धान बेचकर मकर पर्व के लिए खरीदारी करते हैं. लैंपस में धान खरीद बंद होने से कई किसान स्थानीय व्यापारियों को कम कीमत में धान बेचने को विवश हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version