बहरागोड़ा. बहरागोड़ा लैंपस की मशीन में तकनीकी खराबी के कारण 24 दिसंबर से धान की खरीदारी बंद है. इसे लेकर क्षेत्र के किसान परेशान हैं. अबतक 137 किसानों को मैसेज किया गया है. धान बेचने आने वाले किसानों को वापस होना पड़ रहा है. सामने मकर संक्रांति है. यहां के लोग मकर से पूर्व धान बेचते हैं, ताकि त्योहार परिवार के साथ हर्षोल्लास के साथ मना सकें. दो दिन बाद भी मशीन ठीक नहीं हुई है. समस्या को देखते हुए प्रभारी असित कुमार दे मशीन लेकर गुरुवार को जिला कार्यालय पहुंचे.
60 किसानों ने बेचा धान, नहीं मिली पहली किस्त
लैंपस में अबतक 60 किसानों से 1896 क्विंटल धान की खरीद हुई है. अबतक किसी के खाते में पहली किस्त की राशि नहीं पहुंची है. सामने मकर संक्रांति पर्व है. सही समय पर धान बेचने की राशि नहीं मिली, तो किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. पहली किस्त नहीं मिलने के कारण यहां के किसान अबतक गरमा धान की खेती शुरू नहीं कर पाये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है