19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum : बहरागोड़ा विधायक के भतीजा और भांजा पर कुड़मी युवक से मारपीट का आरोप

चाकुलिया में टोटेमिक कुड़मी/कुर्मी समाज की बैठक में निंदा प्रस्ताव, समाज ने कहा- दोनों माफी मांगें, वरना कड़ा रुख अ्ख्तियार करेंगे

चाकुलिया. चाकुलिया के पुरनापानी विवाह मंडप परिसर में शुक्रवार को टोटेमिक कुड़मी/कुर्मी समाज की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कोकिल महतो ने की. बैठक में बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती के भतीजे राकेश मोहंती व भांजा (भगीना) अभिलाष पटनायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया गया. आरोप है कि विस चुनाव की मतगणना के दिन (23 नवंबर) जमशेदपुर में मतगणना केंद्र के बाहर राकेश मोहंती और अभिलाष पटनायक ने समाज के गौरीशंकर महतो पर हमला किया. कहा गया कि दोनों आरोपी अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांगे, अन्यथा समाज आंदोलन का रुख अख्तियार करेगा. समाज के वरिष्ठ सदस्य हरिशंकर महतो ने कहा कि हम राजनीतिक हिंसा, मारपीट व हमला करने का पुरजोर विरोध और निंदा करते हैं.

कुड़मी को एसटी में शामिल करने की मांग

बैठक में छोटानागपुर के टोटेमिक कुड़मी/ कुर्मी समाज को अविलंब आदिवासी अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने का मांग की गयी. वहीं, कुड़माली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग रखी. हूल क्रांति के महानायक वीर शहीद चानकु महतो की आदमकद प्रतिमा भालूकबिंधा मेम क्लब में स्थापित करने का निर्णय लिया गया.

मौके पर परितोष महतो, गिरीश महतो, स्वपन महतो, रुद्र प्रताप महतो, प्रद्युत महतो, उत्तम महतो, कपिल देव महतो, भूषण महतो, पूर्णेंदू महतो, नंदलाल महतो, सुधीर महतो, तापस महतो, शतदल महतो, संतोष महतो, अरुण महतो, ननी गोपाल महतो, पार्थो महतो, मनोरंजन महतो, चंदन महतो, ज्ञानरंजन महतो, दिलीप महतो, जगन्नाथ महतो, शेखर महतो, मंटू महतो, ठाकुरदास महतो, बंकिम महतो आदि उपस्थित थे.

आरोप निराधार, छवि धूमिल करने का प्रयास

विधायक समीर मोहंती का भतीजा राकेश मोहंती व भांजा अभिलाष पटनायक ने कहा कि आरोप निराधार है. हमारी छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. हमने किसी पर हमला नहीं किया. मतगणना केंद्र के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरे लगाये गये थे. जांच करने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. यदि आरोप सही पाया गया, तो सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को तैयार हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें