जमशेदपुर.
दलमा के समीप मिर्जाडीह गांव में गुरुवार को बोड़ाम अंचलाधिकारी द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में जमीन का सीमांकन कराया जा रहा था. जब रैयती परिवार की महिला सविता सिंह को इस बाबत जानकारी हुई, तो वह ग्रामीणों के साथ सीमांकन स्थल पर पहुंची और सीमांकन पर रोक लगाने की मांग की. उनका कहना था कि सीमांकन के लिए जिन दो लोगों को नोटिस किया गया है, वे उपस्थित नहीं हैं, इसलिए उनकी अनुपस्थिति में सीमांकन नहीं होना चाहिए, लेकिन अंचलाधिकारी ने उनकी एक नहीं सुनी. सविता सिंह ग्रामीणों के साथ शिकायत करने के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंची. उसने एसडीओ को अपनी सारी परेशानियों से अवगत कराया. एसडीओ पारूल सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में हस्तक्षेप किया और तत्काल सीमांकन को बंद कराया. साथ ही आश्वासन दिया कि मामले में उचित जांच की जायेगी. उसके बाद ही उक्त स्थल पर किसी तरह का कार्य होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है